BIG NEWS : पहले नीमच में कुत्तो ओर मवेशियों का आतंक,अब घोड़ो ने भी मचाया उत्पात,फिर हुई शिकायते,तो नपा अमले ने लगाई दौड़,मशक्कत के बाद ऐसे लिया कब्जे में,तो आई जान में जान,पढ़े मनीष राव की ये खबर

पहले नीमच में कुत्तो ओर मवेशियों का आतंक,

BIG NEWS : पहले नीमच में कुत्तो ओर मवेशियों का आतंक,अब घोड़ो ने भी मचाया उत्पात,फिर हुई शिकायते,तो नपा अमले ने लगाई दौड़,मशक्कत के बाद ऐसे लिया कब्जे में,तो आई जान में जान,पढ़े मनीष राव की ये खबर

नीमच / शहर में कुत्तो और मवेशियों के आतंक से तो अब तक लोग परेशां थे ही अब यहाँ घोड़ो का भी आतंक देखने को मिल रहा है,जी हां सुनाने में बड़ा ही अजीब जरूर लग रहा होगा लेकिन ऐसी शिकायते नगर पालिका को मिली है जिसके बाद आज अभियान भी चलाया गया है,

प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से शहर के व्यस्ततम इलाको में घोड़े यहाँ वहां दौड़ते देखे गए है जिससे लोगो को काफी परेशानिया हो रही थी वही ये भी डर बना हुआ था की कही किसी को ये घोड़े कोई चोट न पंहुचा दे,फिर क्या था बस शिकायतों का दौर शुरू हुआ और नगर पालिका अधिकारियो ने मामले को संज्ञान में लिया,


फिर आज एक विशेष टीम स्वास्थ अधिकारी श्याम टांकवाल के नेतृत्व में शहर में निकली और घोड़ो की ढुँढ़ाई शुरू हुई,काफी देर यहाँ वह देखने के बाद शहर में आतंक फैला रहे वे घोड़े क्रमांक 2 स्कूल ग्राउंड में मिल ही गए,लेकिन अब यहाँ नगर पालिका की टीम के लिए इन्हे पकड़ना एक बड़ा टॉस्क सा था,क्योकि घोड़े हर किसीके बस में ऐसे ही नहीं आ जाते,फिर भी नगर पालिका कर्मचारियों ने बड़ी मशक्कत से सभीको अपने कब्जे में ले ही लिया,

अब टीम के सामने एक और बड़ी परेशानी ये थी की ये घोड़े है किसके जिसे लेकर कुछ कर्मचारियों को भेजा गया और मालिकों को ढूंढना शुरू किया लेकिन कोई बताने को तैयार नहीं हुआ,ऐसे में अब घोड़े नगर पालिका ने अपने कब्जे में ले लिए है,

स्वस्थ अधिकारी श्याम टांकवाल का कहना है की शहरवासियों की शिकायते मिल रही थी की घोड़े यहाँ वह दौड़ रहे है जिससे कभी ये किसी को नुकसान पंहुचा सकते है ऐसे में आज हमने एक अभियान चलते हुए चार घोड़ो को तो पकड़ा ही है वही कुछ मवेशियों भी हमारते हाथ लगे है,अब इनके मालिकों के खिलाफ हम कार्यवाही करेंगे,