NEWS : स्कूली बच्चों के बीच पहुंची निम्बाहेड़ा पुलिस, साइबर अपराधों पर ली क्लास, दी कई महत्वपूर्ण जानकारियां, शिक्षक और परिजन भी रहें मौजूद, पढ़े खबर
स्कूली बच्चों के बीच पहुंची निम्बाहेड़ा पुलिस
चित्तौड़गढ़। साईबर अपराधों की रोकथाम हेतु आमजन को अधिक से अधिक जागरूक करने के सम्बन्ध में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे साइबर शील्ड अभियान के तहत निम्बाहेड़ा कोतवाली थाना पुलिस ने स्कूली बच्चों, शिक्षकों व परिजनों को अपराधियों द्वारा भिन्न भिन्न तरीको से साइबर फ्रॉड की जानकारी साझा कर उनसे बचाव के उपाय की जानकारी दी।
चित्तौड़गढ़ एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि, साईबर अपराधों की रोकथाम हेतु आमजन को अधिक से अधिक जागरूक करने के सम्बन्ध में चलाये गये साइबर शील्ड अभियान के तहत डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्रीलाल के मार्गदर्शन व एसएचओ कोतवाली निम्बाहेड़ा रामसुमेर मीणा पु.नि. के निर्देश पर एएसआई सूरज कुमार व पुलिस टीम द्वारा कस्बा निम्बाहेडा में स्थित नुर महल स्कूल व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थियों, शिक्षकों व परिजनों को साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु जागरूक किया। उन्होंने सुरक्षित पासवर्ड, संदिग्ध लिंक से बचाव और साइबर सतर्कता के उपाय साझा किए। इस सत्र में छात्रों को साइबर सुरक्षा के महत्व और ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाव की जानकारी दी।
पुलिस द्वारा साइबर क्राइम के विषय में छात्र-छात्राओं को विशेष जानकारी दी। उन्होंने बताया कि साइबर ठगी काफी अधिक होने लगी है। ऐसे में छात्र-छात्राओं, अभिभावकों, शिक्षकों को जागरूक होने की आवश्यकता है। अगर कोई व्यक्ति बैंक के नाम पर या अधिकारी के नाम पर आपका आधार नंबर, ओटीपी या बैंक से संबंधित जानकारी मांग करता है तो आप समझिए कि आपके साथ धोखा होने वाला है। उससे बचाव के लिए हम सभी को जागरूक होने की आवश्यकता है। जागरूकता ही हमारी रक्षा कर सकता है।
पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय निंबाहेड़ा में भी विद्यार्थियों एवं स्टाफ को साइबर अपराध की रोकथाम हेतु जागरूक किया गया, उन्होंने संदिग्ध लिंक से बचाव साइबर अपराध के तरीके व छात्रों को साइबर सुरक्षा के महत्व और ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाव की जानकारी दी गई साथ ही छात्र छात्राओं को मोबाइल का उपयोग सिर्फ शिक्षण कार्य के अलावा अन्य उपयोग में कम से कम लेने पर भी अपने सुझाव दिए।
साथ ही यदि भविष्य में साइबर ठगी हो जाने पर अपने शिक्षक माता-पिता व तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी देने पर भी छात्रों को विस्तृत दिशा निर्देश दिए गए छात्रों को देशभक्ति अपने देश के संवैधानिक कर्तव्यों का पालन करना एवं सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान न पहुंचाने पर भी विस्तृत कानूनी जानकारी दी। कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं संपूर्ण स्टाफ सदस्य मौजूद रहे। साइबर फ्रॉड होने पर तुरन्त हेल्प लाईन न. 1930 व वेबसाईट cybercrime.gov.in, नजदीकी पुलिस स्टेशन व साइबर पुलिस स्टेशन पर रिपोर्ट दर्ज करावे।