NEWS: जिले का ये कालेज, तोड़ा 5 साल का रिकार्ड,इस वर्ष लिया 250 विद्यार्थियों ने एडमिशन,और अब नवीन भवन भी बनकर तैयार,जल्द होगा उद्घाटन,पढ़े खबर

जिले का ये कालेज, तोड़ा 5 साल का रिकार्ड,

NEWS: जिले का ये कालेज, तोड़ा 5 साल का रिकार्ड,इस वर्ष लिया 250 विद्यार्थियों ने एडमिशन,और अब नवीन भवन भी बनकर तैयार,जल्द होगा उद्घाटन,पढ़े खबर

जीरन। शासकीय महाविद्यालय को जल्द ही सर्वसुविधायुक्त नवीन भवन की सौगात माननीय विधायक दिलीप सिंह परिहार व उपस्थित होने वाले मुख्य अतिथि द्वारा दी जाने वाली है।

वही मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रति वर्ष महाविद्यालयो में नवीन प्रवेश में प्रचार-प्रसार हेतु *आओ चलो कॉलेज अभियान* चलाया जाता है। इसी श्रृंखला में महाविद्यालय द्वारा भी जीरन तहसील के आसपास समस्त ग्रामीण अंचलों में 12वी पास विद्यार्थियों के घर घर जाकर महाविद्यालय में शासन द्वारा संचालित छात्रवृत्ति व अन्य योजना एवं महाविद्यालय खेल तथा सांस्कृतिक गतिविधियों में महाविद्याल से राष्ट्रीय, राज्य, संभाग, जिला स्तर पर सहभागिता हेतु गए।

विद्यार्थियों व खिलाड़ियों की उपलब्धि के साथ कॉलेज की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के बारे में अवगत कराया गया । जिसके परिणाम स्वरूप सतत पिछले दो सत्रों से नवीन प्रवेश हेतु विद्यार्थियों की संख्या में वृद्धि हुई । छात्र-छात्राओं के महाविद्यालय में प्रवेश हेतु अधिक रुचि दिखाई, इसी को देखते हुए प्रभारी प्राचार्य प्रो. दिव्या खरारे द्वारा वर्तमान सत्र में कला संकाय की सीट संख्या में वृद्धि करवा कर दो गुना करवाई गई। जिससे प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों की संख्या केवल प्रथम वर्ष में ही 118 के पार हो गई है।

अभी तक प्रथम, द्वितीय, एवम तृतीय वर्षो को मिला कर 250 के पार विद्यार्थियों की संख्या हो चुकी है। महाविद्यालयीन प्रोफेसर द्वारा नवीन शिक्षा नीति पाठ्यक्रम को रचनात्मक तरीकों से विद्यार्थियों को पढ़ाया व समझाया जाता है ।एवम विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास एवं कौशल पर ध्यान दिया जाना साथ ही विभाग द्वारा आयोजित विभिन्न गतिविधियों व कार्यक्रमों को समयानुसार आयोजित करवा कर छात्र छात्राओं को उसका लाभ दिलवाया जाता है । जिससे छात्र-छात्राओं का सम्पूर्ण विकास हो सके को इन सभी के फलस्वरूप महाविद्यालय में पिछले पांच शैक्षणिक सत्रों से सबसे ज्यादा बच्चों का प्रवेश हुआ है। यह जानकारी मीडिया प्रभारी रणजीत सिंह चन्द्रावत ने दी।