BIG NEWS : एलपीजी इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के लिए अच्छी खबर, सस्ता हुआ सिलेंडर, तो इतनी आयी भाव में गिरावट, जाने कहा क्या आया दामों में परिवर्तन, पढ़े इस खबर में
एलपीजी इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के लिए अच्छी खबर,
नए साल से पहले बड़ी राहत मिली है। इसके तहत कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम कम कर दिए गए हैं। 19 किलो वाला गैस सिलेंडर 39.50 रुपए सस्ता हो गया है। नवंबर में कमर्शियल सिलेंडर के दाम 100 रुपए बढ़ा दिए गए थे। हालांकि घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कटौती की गई है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने ने 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम घटाए हैं। दिल्ली में इस सिलेंडर की कीमत अब 1757.00 रुपये रह गई है। जबकि पहले यह 1796.50 रुपये में मिल रहा था। इस तरह इसकी कीमत में 39.5 रुपये की कटौती की गई है।
कोलकाता में इसकी कीमत अब 1868.50 रुपये, मुंबई में 1710 रुपये और चेन्नई में 1929 रुपये रह गई है। नई कीमतें आज से लागू हो गई हैं। इससे पहले कोलकाता में इसकी कीमत 1908 रुपये, मुंबई में 1749 रुपये और चेन्नई में 1968.50 रुपये थी।
हालांकि 14.2 किलो वाले वहीं घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसकी कीमत में आखिरी बार 30 अगस्त को बदलाव किया गया था। दिल्ली में इसकी 903 रुपये है। कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत सस्ती होने से बाहर खाना-पानी सस्ता होगा।