BIG NEWS : मनासा का गांव खेड़ी गरासिया,जहा मगरमच्छ की हुई दस्तक,तो दहशत में आये ग्रामीण,वन विभाग को दी सुचना,हुआ यु रेस्क्यू,पढ़े ये खबर
मनासा का गांव खेड़ी गरासिया,जहा मगरमच्छ की हुई दस्तक,तो दहशत में आये ग्रामीण
रिपोर्ट,मनीष जोलानिया
मनासा। शनिवार सुबह 8:00 बजे मनासा उपवन मंडल अधिकारी आरआर परमार व वन परिषद अधिकारी शाश्वत द्विवेदी को सूचना प्राप्त हुई के ग्राम खेड़ी गरासिया के समीप एक खेत में विशालकाय मगरमच्छ है।अधिकारियों ने मामला तुरंत संज्ञान में लेते हुए रेस्क्यू टीम को मौका स्थल पर भेजा ।रेस्क्यू टीम ने लगभग 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उक्त मगरमच्छ का रेस्क्यू कर उसे पकड़ा गया,
पकड़ाए मगरमच्छ की लंबाई करीबन 7 फिट लबाई बताई जा रही हे । जिसे गांधी सागर जलाशय में सुरक्षित छोड़ा गया । रेस्क्यू कार्य के दौरान रेस्क्यू टीम प्रभारी केसी वर्मा ,बीट प्रभारी महेश पाटीदार ,वाहन चालक प्रेम सिंह गौड़ ,डायल 100 तीन सहित ग्रामीण जन मौजूद रहे ।