MP ELECTION : रतनगढ़ की इन बालिकाओ ने दिया ऐसा संदेश, की मतदाता हुआ जागरूक और किस किसने दिया इनका साथ, पढ़े खबर
रतनगढ़ की इन बालिकाओ ने दिया ऐसा संदेश
रतनगढ़- जैसे-जैसे विधानसभा निर्वाचन 2023 नजदीक आ रहे हैं। वैसे-वैसे प्रशासन द्वारा भी लगातार मतदान का प्रतिशत बढाने हेतु लगातार प्रयास किया जा रहे हैं। इसी कड़ी में रतनगढ़ की तावड परिवार से नन्ही सी दो बेटियां अर्पिता तावड एवं सपना तावड ने अपने हाथों से बनाए पोस्टर पर बनाई गई चित्रकला द्वारा चौपाल चौपाल पर जाकर आम लोगों को मतदान करने हेतु आने वाली 17 नवंबर को अपने मतदान का प्रयोग कर मतदान हेतु प्रेरित कर रही है। और अधिक से अधिक मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने का संदेश दे रही है।
ज्ञात रहे की इन दोनों बच्चियों ने नगरीयनिकाय चुनाव में भी इसी तरह का मतदाताओं को अपने द्वारा बनाए गए बैनर पोस्टर से लोगों को मताधिकार का प्रयोग करने हेतु जागरुक कर चुकी है। जिस पर लिखा गया है। ''सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो'' ''घर-घर अलग जगाना है लोकतंत्र को मजबूत बनाना है'' ''पहले हमारा वोट डलेगा चूल्हा उसके बाद जलेगा'' उक्त संदेशों के माध्यम से इन बच्चीयों ने चौपाल चौपाल पर अपने पोस्टर का प्रदर्शन आमजन को मताधिकार का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया। उक्त प्रेरणा इनको इनके पिता सुरेश तावड एवं उनके मित्रों द्वारा बालकृष्ण सोलंकी गोपाल छीपा बंसीलाल सोनी गोपाल दास वैष्णव आदि से मिलती है।