NEWS : मंदसौर का ये नगर, जहां सेवा कार्य का प्रोत्साहन, लायंस क्लब से मिली ये प्रेरणा, अब इनका हुआ सम्मान, पढ़े नरेंद्र राठौर की खबर

मंदसौर का ये नगर, जहां सेवा कार्य का प्रोत्साहन,

NEWS : मंदसौर का ये नगर, जहां सेवा कार्य का प्रोत्साहन, लायंस क्लब से मिली ये प्रेरणा, अब इनका हुआ सम्मान, पढ़े नरेंद्र राठौर की खबर

लायंस क्लब शक्ति पिपलिया मंडी द्वारा नया सवेरा नई उम्मीद के साथ प्रांत पाल लायन डॉक्टर संजीव जैन एवं रीजन चेयरपर्सन डॉ विजय पलोड की आधिकारिक यात्रा सफलतापूर्वक संपन्न हुई सर्वप्रथम सरस्वती एवं मेल्विन जोन्स की तस्वीर पर माल्यार्पण  करके दीप प्रज्जवलित अतिथियों द्वारा किया गया इसके पश्चात डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ संजीव जैन का स्वागत क्लब अध्यक्ष लायन मनीषा गोयल रीजन चेयरपर्सन विजय पलोड का स्वागत क्लब सचिव सोनू फरक्या लायन हस्तीमल जैन का स्वागत क्लब की संस्थापक अध्यक्ष नीलिमा अग्रवाल द्वारा किया गया ध्वज वंदना लायन विद्या चौधरी राष्ट्रीय गीत प्रियंका फरक्या एवं वंदना पाटीदार द्वारा प्रस्तुत किया गया अतिथि स्वागत गीत आशा पाटीदार एवं संतोष भूत द्वारा प्रस्तुत किया गया स्वागत उद्बोधन क्लब अध्यक्ष लायन मनीषा गोयल अपने प्रस्तुत किया उन्होंने कहा कि लायंस क्लब आज 206 देश में सेवा कार्य करते हुए एक प्रतिष्ठित क्लब के रूप में स्थापित है ऐसे क्लब से जुड़ना जिसमें लगातार सेवा कार्य करते हुए आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है

गर्व का विषय है सेवा कार्यों का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए सचिन सोनू फरक्या ने कहाकि मानव मात्र के कल्याण की भावना से ओतप्रोत लायंस क्लब शक्ति लगातार सेवा कार्य कर रहा है  और आगे भी इसी प्रकार करता रहेगा रीजन चेयर पर्सन लायन विजय पलोड ने अपने उद्बोधन में कहा कि लायंस क्लब शक्ति के सेवा प्रकल्प प्रशंसनीय हैअतिथि परिचय संस्थापक अध्यक्ष  नीलिमा अग्रवाल ने दिया अतिथि लायन डॉक्टर संजीव जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि लायंस क्लब द्वारा निर्धारित सभी  बिंदुओं पर लायंस क्लब शक्ति पिपलिया मंडी ने लगातार सेवा प्रकल्प किए हैं इसके लिए सभी क्लब सदस्य बधाई के पात्र हैं मातृशक्ति का चार दिवारी से बाहर निकाल कर सामाजिक क्षेत्र में सेवा कार्य करना ही नया सवेरा है उन्होंने लायंस क्लब शक्ति को एक्सीलेंस सर्टिफिकेट भी प्रदान किया अतिथियों को क्लब द्वारा स्मृति चिन्ह भी प्रदान किए गए अन्न सम्मान संकल्प मुहिम चलाने के लिए सुश्री दीपल गुप्ता को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

अंत में आभार क्लब की कोषाध्यक्ष शिखा अग्रवाल ने माना महावीर पुस्तकालय के संस्थापक अशोक जी नलवाया को डिस्ट्रिक्ट गवर्नर द्वारा सेवा कार्यों के वीसी की गई मंच संचालन लायन वर्षा अग्रवाल एवं लायन राज पाटीदार द्वारा किया गया लायंस क्लब शक्ति पिपलिया मंडी द्वारा सेवा गतिविधि के अंतर्गत कार्यक्रम के पश्चात जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर भी वितरित किए गए कार्यक्रम के पश्चात आयोजित लंच में भी सभी ने सहभागिता की कार्यक्रम में मंदसौर से  विशेष अतिथि के रूप में लायन हस्तीमल जैन लायन डॉक्टर मजहर हुसैन लायन जितेंद्र मित्तल लायन प्रवीण राठौर लायन प्रेम देव पाटीदार लायन राजकुमार मित्तल आदि उपस्थित थे क्लब सदस्यों में लायन ममता शर्मा लायन सुमन गर्ग लायन दीपिका पटवा लायन ज्योति गुप्ता लायन वंदना पाटीदार लायन अंगुरबाला पाटीदार लायन जयश्री गोयल लायन श्वेता गोयल लायन सरिता गोयल आदि उपस्थित थे।