BIG NEWS : जीरन तहसीलदार का एक नोटिस,ओर पटवारी की अचानक मौत,फिर चर्चाओं का दौर,क्या सदमे ने ले ली जान,अब इनमे पनप रहा आक्रोश ! पढ़े ये खबर

जीरन तहसीलदार का एक नोटिस,ओर पटवारी की अचानक मौत,फिर चर्चाओं का दौर,क्या सदमे ने ले ली जान,

BIG NEWS : जीरन तहसीलदार का एक नोटिस,ओर पटवारी की अचानक मौत,फिर चर्चाओं का दौर,क्या सदमे ने ले ली जान,अब इनमे पनप रहा आक्रोश ! पढ़े ये खबर

नीमच / जीरन तहसील के एक पटवारी की बीती रात अचानक हार्टअटैक आ जाने के चलते मौत हो गई ,जिसके बाद से ही कई तरह की चर्चाये जोरो पर है की पटवारी पर अपने अधिकारियो का दबाव काम को लेकर काफी था ओर कल ही उसे एक नोटिस भी तहसीलदार द्वारा भेजा गया था जिसके बाद ही उसे कोई सदमा लगा हो ओर उसकी अकाल मौत हो गई!

वैसे देखा जाये तो इस समय जब चुनावी समर में सरकार जा रही है तो कई योजनाओ के क्रियान्वन को लेकर दबाव ऊपर से निचे तक सभी शासकीय लोगो पर है,पर क्या इतना दबाव भी हो सकता है किसी पर की उसकी सदमे में जान ही चली जाये,जी हां फिलहाल जो मामला जीरन के चीताखेडा क्षेत्र के पटवारी बहादुर सिंह डाबी की अचानक मौत का सामने आया है उससे तो ऐसा ही लगता है की कुछ ज्यादा ही तनाव निचले कर्मचारियों पर कामकाज का बना हुआ है,

बताया जा रहा है की पटवारी डाबी को पहले भी कामकाज को लेकर नोटिस दिया गया था ओर कोई विभागीय कार्यवाही भी की गई थी वही कल भी देर शाम उसके मोबाईल पर जीरन तहसीलदार द्वारा एक नोटिस भेजा गया था जिसमे उसे कृषि सगणना कार्य शत प्रतिशत पूरा न करने पर कारण बताओ सूचना पत्र भेजा गया ओर उसमे वेतनवृद्धि रोके जाने की कार्यवाही के बारे में भी लिखा गया था,

अब ये एक बड़ा सवाल है की क्या इस नोटिस के कारण ही पटवारी को इतना बड़ा सदमा लगा की उसकी मौत ही हो गई ,चर्चा इस बात की भी पटवारियों के बीच है की रात को ही क्या अर्जेन्ट था की जो ये नोटिस मोबाईल पर भेजा गया,ओर जिस कार्य के लिए नोटिस भेजा गया उसके आलावा भी कई काम शासन की महत्वपूर्ण योजनाए चल रही है ये ही नहीं स्थानीय पखवाड़े भी है जिन्हे भी देखना आवश्यक है,ऐसे में इतना दबाव क्यों अधिकारियो द्वारा कर्मचारियों पर बनाया जा रहा है,

जानकारी मिली है की पटवारी बहादुर की मौत के बाद परिजनों में भी आक्रोश है वही पटवारी संघ भी इस मामले में वरिष्ठ अधिकारी से मिल पुरे मामले में चर्चा कर सकता है .......!