BIG NEWS : जवासा का सुनील गटक गया जहर,फिर कुए में भी लगा दी छलांग,खबर मिलते ही दौड़े ग्रामीण,अब जिला अस्पताल में जमावड़ा,पढ़े ये खबर

जवासा का सुनील गटक गया जहर,फिर कुए में भी लगा दी छलांग,खबर मिलते ही दौड़े ग्रामीण,

BIG NEWS : जवासा का सुनील गटक गया जहर,फिर कुए में भी लगा दी छलांग,खबर मिलते ही दौड़े ग्रामीण,अब जिला अस्पताल में जमावड़ा,पढ़े ये खबर

नीमच / जिले के जवासा गांव के एक युवक ने पहले तो जहरीला पदार्थ गतका ओर फिर कुए में छलांग लगा कर डाली,ग्रामीणों को जब इसकी सुचना मिली तो वे मोके पर भी पहुंचे लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी ओर युवक अपनी जान गवा चूका था,

मिली जानकारी के अनुसार जवासा निवासी सुनील टेलर उम्र 32 वर्ष ने आज सुबह कुछ जहरीला पदार्थ खाया ओर फिर गांव के ही कुए में कूद कर अपनी जान दे डाली,बताया जा रहा है की दो माह से युवक मानसिक रूप से परेशान था,

कांग्रेस के युवा नेता दिग्विजय सिंह अमलीखेड़ा ने बताया की उन्हें ग्रामीणों से सुचना मिली थी कोई युवक कुए में कूद गया है तो वे भी मोके पर पहुंचे थे ग्रामीणों के मदद से युवक को बहार निकला गया है जिसे पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है ,