WOW ! देश के सबसे लंबे एक्‍सप्रेस-वे, दिल्‍ली, हरियाणा व राजस्‍थान सहित ये राज्य आपस में जुड़ेंगे, MP के इन शहरों से होकर गुजरेगा, हेलीपैड के साथ कई आपातकालीन सुविधाएं भी, तस्‍वीरें आई सामने, पढ़े ये खबर

देश के सबसे लंबे एक्‍सप्रेस-वे, दिल्‍ली, हरियाणा व राजस्‍थान सहित ये राज्य आपस में जुड़ेंगे, MP के इन शहरों से होकर गुजरेगा, हेलीपैड के साथ कई आपातकालीन सुविधाएं भी, तस्‍वीरें आई सामने, पढ़े ये खबर

WOW ! देश के सबसे लंबे एक्‍सप्रेस-वे, दिल्‍ली, हरियाणा व राजस्‍थान सहित ये राज्य आपस में जुड़ेंगे, MP के इन शहरों से होकर गुजरेगा, हेलीपैड के साथ कई आपातकालीन सुविधाएं भी, तस्‍वीरें आई सामने, पढ़े ये खबर

डेस्क। देश के विभिन्‍न हिस्‍सों को हाई-स्‍पीड रोड़ नेटवर्क से जोड़ने के लिए कई प्रोजेक्‍ट पर लगातार काम चल रहा है। इनमें से सबसे महत्‍वपूर्ण है दिल्‍ली-मुंबई एक्‍सप्रेस वे... यह देश का सबसे लंबा एक्‍सप्रेस वे है, इस हाई-स्‍पीड रोड़ नेटवर्क से दिल्‍ली, हरियाणा, राजस्‍थान, मध्‍य प्रदेश, गुजरात और महाराष्‍ट्र के प्रमुख शहर आपस में जुड़ेंगे। 

दिल्‍ली-मुंबई एक्‍सप्रेस वे का 245 किलोमीटर लंबा हिस्‍सा मध्‍य प्रदेश से भी गुजर रहा है। इस फेज का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने खुद इसकी तस्‍वीरें शेयर की हैं।

नितिन गडकरी ने दिल्‍ली-मुंबई एक्‍सप्रेस वे के मध्‍य प्रदेश अनुभाग की सड़क की शानदार तस्‍वीरें साझा की। एक्‍सप्रेस वे का बड़ा हिस्‍सा मध्‍य प्रदेश के 3 जिलों से होकर गुजर रही है,  245 किलो मीटर लंबे इस खंड का निर्माण कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है, उम्‍मीद जताई जा रही है कि, आम लोगों के लिए इसे जून में खोला जा सकता है। इससे स्‍थानीय के साथ ही दूसरे प्रदेशों के लोगों को भी आने-जाने में आसानी होगी। 

दिल्‍ली-मुंबई एक्‍सप्रेस वे मध्‍य प्रदेश के झाबुआ, मंदसौर और रतलाम से होकर गुजरेगा, साथ ही इंदौर, उज्‍जैन जैसे पर्यटक नगरी को भी इस एक्‍सप्रेस वे से कनेक्‍ट किया जाएगा। हाई-स्‍पीड रोड़ के ओपन होने के बाद आम लोग अपेक्षाकृत कम समय में गंतव्‍य तक पहुंच सकेंगे। इससे समय और धन दोनों की बचत हो सकेगी। 

दिल्‍ली-मुंबई एक्‍सप्रेस वे के मध्‍य प्रदेश खंड पर कई तरह की अत्‍याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। रतलाम में हेलीपैड भी बनाया गया है, ताकि आपातकालीन परिस्थितियों में लोगों को एयरलिफ्ट किया जा सके, इसके अलावा ट्रॉमा सेंटर भी बनाया जाएगा। होटल और रेस्‍टोरेंट का निर्माण भी किया जाएगा, ताकि लोग कुछ देर आराम कर सकें। 

दिल्‍ली-मुंबई एक्‍सप्रेस वे देश का सबसे लंबा एक्‍सप्रेस वे होगा। इसकी कुल लंबाई 1386 किलोमीटर होगी। बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस एक्‍सप्रेस वे के दौसा खंड का उद्घाटन पहले ही कर चुके हैं, इससे लोगों को दौसा और जयपुर जाने में काफी कम वक्‍त खर्चना पड़ रहा है। आने वाले दिनों में मध्‍य प्रदेश खंड भी आम लोगों की सेवा के लिए उपलब्‍ध हो जाएगा।