ANTIM YATRA: सरपंच निर्मल राठौर का निधन, परिवार में शोक की लहर, अंतिम यात्रा आज शाम को
सरपंच निर्मल राठौर का निधन, परिवार में शोक की लहर, अंतिम यात्रा आज शाम को

नीमच। ग्राम धनेरियाकलां से (स्वर्गीय कवरलाल राठौर) के पुत्र एवं राजेश, राठौर के छोट, भाई सरपंच निर्मल राठौर का स्वर्गवास हो गया है।
जिनकी अंतिम यात्रा- 12.01.2023 गुरूवार शाम शाम 5 बजे निज निवास ग्राम धनेरियाकलां से निकाली जावेगी।
नोट- उक्त जानकारी रिपोर्टर महेंद्र अहीर द्वारा दी गई है।