NEWS : NEWS : जल गंगा संवर्धन अभियान, बारिश से पहले मनासा में साफ-सफाई, नालों सहित इन्हें किया नीट एंड क्लीन, पढ़े खबर
जल गंगा संवर्धन अभियान
रिपोर्ट- मनीष जोलान्या
मनासा। जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत नगर परिषद मनासा में वर्षा पूर्व जल स्रोतों के संरक्षण एवं पुनर्जीवन हेतु 5 जून से 15 जून 2024 तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। नगर परिषद अधिकारी के निर्देशन में सोमवार को नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय तिवारी सहित स्वछता प्रभारी लोकेंद्र साधु परिषद कर्मचारियों ने नगर के बरसाती नालों की राम मोहल्ला कार्नर से मुक्तिधाम तक व बंबई वालों की धर्मशाला के पास जेसीबी एवं सफाई कर्मचारियों के माध्यम से विशेष साफ सफाई करवाई।
नालों में फसा कचरा व कीचड़ को बाहर निकाला गया। ताकि बरसात में पानी रुके ना। जल स्रोत तालाब, कुआ, बावड़ी जल संरचनाओं की साफ सफाई का कार्य भी निरंतर संचालित है। इस दौरान स्वच्छता निरीक्षक लोकेंद्र साधु, दरोगा दिनेश राठौर नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि और जमादार आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।