NEWS : प्रमुख सचिव राजस्‍व की वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग, नीमच जिले के अधिकारी हुए रूबरू, राजस्‍व महाअभियान की तैयारियों की समीक्षा, फिर दिए ये आवश्यक निर्देश, पढ़े खबर

प्रमुख सचिव राजस्‍व की वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग

NEWS : प्रमुख सचिव राजस्‍व की वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग, नीमच जिले के अधिकारी हुए रूबरू, राजस्‍व महाअभियान की तैयारियों की समीक्षा, फिर दिए ये आवश्यक निर्देश, पढ़े खबर

नीमच। राजस्व महाअभियान प्रथम चरण (जनवरी मार्च 2024) एवं ‌द्वितीय चरण (18 जुलाई 2024 से 31 अगस्त 2024) की सफलता को देखते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशानुसार राजस्व विभाग के राजस्व प्रकरणों के त्वरित निराकरण और राजस्व अभिलेख त्रुटियों को ठीक करने हेतु राजस्व महाअभियान 3.0 का आयोजन 15 नवम्‍बर से 15 दिसम्‍बर 2024 तक किए जाने का निर्णय लिया गया है।

इस राजस्‍व महाअभियान के तहत राजस्व न्यायालयों (आर.सी.एम.एस.) में लम्बित प्रकरणों (नामांतरण, बँटवारा, अभिलेख दुरुस्ती, सीमांकन) का निराकरण, नए राजस्व प्रकरणों को आर.सी.एम.एस.पर दर्ज कराना, नक्शे पर तरमीम, पी.एम. किसानका सैचुरेशन, आधार का आर.ओ.आर.से लिंकिंग, परम्परागत रास्तों का चिन्हांकन, फार्मर रजिस्ट्री, स्वामित्व योजना का क्रियान्वयन के उद्देश्‍य से अभियान में विभिन्‍न गतिविधियॉं सम्पादित की जाएगी।

बुधवार को राजस्‍व विभाग के प्रमुख सचिव विवेक पोरवाल ने वीडीयों कॉंफ्रेंसिंग के माध्‍यम से राजस्‍व महा अभियान 3.0 की पूर्व तैयारियों की विस्‍तार से समीक्षा की। पोरवाल ने खसरा ई-केवायसी का कार्य सर्वोच्‍च प्राथमिकता से पूर्ण करवाने के निर्देश सभी जिलों को दिए है। कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा ने जिले के सभी राजस्‍व अधिकारियों को गांवों में विशेष शिविर आयोजित कर, खसरा, ई-केवायसी, आधार लिंकिंग एवं रास्‍ता विवाद का समाधान सुनिश्चित करने के साथ ही राजस्‍व अभियान के तहत शतप्रतिशत राजस्‍व प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिए है। एन.आई.सी नीमच में इस वीडियों कॉंफ्रेंसिंग में कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा, एडीएम लक्ष्‍मी गामड़एवं संयुक्‍त कलेक्‍टर प्रीति संघवी भी उपस्थित थी।