BIG NEWS: बीजेपी नेता रामकृष्ण कुसुमरिया एमपी पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष नियुक्त, सीएम ने दिया आदेश, पढ़े खबर

बीजेपी नेता रामकृष्ण कुसुमरिया एमपी पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष नियुक्त

BIG NEWS: बीजेपी नेता रामकृष्ण कुसुमरिया एमपी पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष नियुक्त, सीएम ने दिया आदेश, पढ़े खबर

डेस्क। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पदभार ग्रहण करते ही पहली राजनीतिक नियुक्ति कर दी है। उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेता रामकृष्ण कुसुमरिया को पिछड़ा वर्ग आयोग का अध्यक्ष बनाया है। कुसुमारिया ने भोपाल स्थित आयोग के दफ्तर पहुंचकर कार्यभार संभाला। 

81 वर्षीय कुसुमारिया बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं, उनका जन्म एक किसान परिवार में हुआ था। वह पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस में शामिल हो गए थे। लेकिन करीब डेढ़ साल बाद ही बीजेपी में लौट आए थे। वो भारत 10वीं, 11वीं, 12वीं, 13वीं और 14वीं लोकसभा में सदस्य रह चुके हैं, वो एमपी की दमोह सीट से सांसद रहे।  कुसुमारिया विधानसभा सदस्य भी रहे। पहले तीन बार वो दमोह की हटा सीट से जीतकर आए बाद में अपना निर्वाचन क्षेत्र बदलकर पथरिया कर लिया था।