BIG NEWS- सिथेंटिक ड्रग MD,MDMA तस्करी,मिली सुचना तो मंदसौर पुलिस टीम ने की घेराबंदी,अवैध मादक पदार्थ सहित मुल्तानपुरा का वासिम गिरफ्तार, तो ये आरोपी फरार,पढ़े खबर
सिथेंटिक ड्रग MD,MDMA तस्करी,
मंदसौर - प्रदेश में युवाओ में लगातार बढ रहे सिथेंटिक ड्रग एमडी,एमडीएमए आदि जैसे खतरनाक मादक पदार्थ सेवन,जिनसे युवाओ के शारिरीक,मानसिक व सामाजिक जीवन को बुरी तरह प्रभावित किया जा रहा है। नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस मुख्यालय द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें सिथेटिक ड्रग एमडी,एमडीएमए आदि के विक्रय की गंभीर शिकायतों पर संज्ञान लेते हुये जिला पुलिस अधीक्षक महोदय विनोद कुमार मीणा के द्वारा समय - समय पर ऐसे तस्करों के विरुदध कार्यवाही हेतु निर्देशित किया था। जिनके मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय तेरसिंह बघेल व नगर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्रसिंह भास्कर के निर्देशन में थाना प्रभारी नईआबादी उप निरीक्षक कुलदीप सिंह राठौर के कुशल नेतृत्व में लगातार कार्यवाही करते हुये नशा परिवहन करने वाले तस्कर को पकडने में सफलता मिली।

कार्य का विवरण - मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति झोले में एम.डी. पावडर व डोडाचुरा,लेकर ख़डा है। जिसको विश्वसनीयता से देखते हुए थाना नई आबादी पुलिस द्वारा टीम गठीत कर मौके पर घेराबंदी की, मुखबिर द्वारा बताये गये हुलिए के व्यक्ति को घेराबंदी कर आरोपी वसीम पिता आमीन जंगु मुल्तानी 24 निवासी ग्राम मुल्तानपुरा थाना वायडीनगर मंदसौर को पकडा जिसके से कब्जे से कुल अवैध मादक पदार्थ 100 ग्राम एमडी पाउडर व 5 किलो डोडाचुरा मिला वंही फैजान निवासी नयापुरा मंदसौर जो की फरार हो गया। जिसे विधिवत जप्त कर आरोपी के विरुध्द अपराध क्रमांक 05/26 धारा 8/15,22,29 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबध्द कर अनुसंधान में लिया गया।

जप्त सामग्रीः- 1. अवैध मादक पदार्थ 100 ग्राम एमडी पाउडर कीमती 1,00,000 रुपये
2. अवैध 5 किलो डोडाचुरा कीमती 10,000 रुपये
3. एक विवो कम्पनी का एन्ड्राईड फोन कीमती 20,000 रुपये
पुलिस टीम:- उक्त कार्यवाही में उनि कुलदीपसिंह राठौर थाना प्रभारी नई आबादी, उनि महेन्द्रसिह यादव व थाना नई
आबादी टीम का का सराहनीय योगदान रहा।
