OMG ! वारंटी को पुलिस ने पकड़ा, अचानक बिगड़ी तबीयत, परिजनों ने खाकी पर लगाए मारपीट के आरोप, मामला- औद्योगिक थाना क्षेत्र का, पढ़े खबर
वारंटी को पुलिस ने पकड़ा, अचानक बिगड़ी तबीयत, परिजनों ने खाकी पर लगाए मारपीट के आरोप, मामला- औद्योगिक थाना क्षेत्र का, पढ़े खबर
रतलाम। समीपस्थ ग्राम इस्लाम नगर निवासी 63 वर्षीय रामचंद्र को तबीयत बिगड़ने पर पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। उधर, वृद्ध की पत्नी ने पुलिसकर्मियों पर मारपीट करने का आरोप लगाया। इस संबंध में पत्नी ने एसपी को शिकायत कर जांच की मांग की।
जानकारी के अनुसार भूलीबाई ने शिकायत की है कि, उनके पति रामचंद्र 5 जून को सुबह 11 बजे खेत पर थे। तब कुछ पुलिसकर्मी आए, और मारपीट कर हुसैन टेकरी पुलिस चौकी ले गए। वहां भी उनसे मारपीट की गई। उन्हें जावरा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। वहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। उनका आइसीयू में इलाज चल रहा है। उनके बेटों के साथ भी मारपीट की गई। भाजपा के एक नेता के पुत्र के कहने पर मारपीट की गई है। वह उनकी जमीन पर मकान नहीं बनाने देना चाहता है, और जमीन स्वयं लेना चाहता है। इसलिए पुलिस से पिटवाया है।
औद्योगिक क्षेत्र जावरा थाना प्रभारी प्रकाश गडरिया ने बताया कि, मारपीट का आरोप झूठा है। रामचंद्र के खिलाफ न्यायालय ने वारंट जारी किया है। इस कारण उसे गिरफ्तार किया है। तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया। उधर, आलोट विधायक मनोज चावला, कांग्रेस नेता वीरेंद्रसिंह सोलंकी आदि जिला अस्पताल पहुंचे और रामचंद्र को देखकर उनकी तबीयत के बारे में डाक्टर व उनके स्वजन से जानकारी ली।