NEWS: आदित्य सरकार इंग्लिश स्कूल का वार्षिकोत्सव संपन्न, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन, विद्यार्थियों ने दी रंगारंग प्रस्तुतियां, विजेताओं को किया पुरस्कृत, पढ़े खबर
आदित्य सरकार इंग्लिश स्कूल का वार्षिकोत्सव संपन्न
मनासा। आदित्य सरकार इंग्लिश स्कूल प्रतापपुरा में शुक्रवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुति की। देशभक्ति गीत पर किए गए नृत्य को लोगों ने खूब सराहा। स्कूल प्राचार्य आरती लोहार ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वही मंच संचालन करते हुए स्कूल डायरेक्टर मनोहर पाटीदार ने कहा कि, बच्चों को हमेशा संस्कृतिक उत्सव में प्रतिभा करना चाहिए।
संस्कृति उत्सव में प्रतिभाग करने से बच्चों का मनोबल बढ़ता है। बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए विद्यालय में आयोजित किया। कार्यक्रम की लोगों ने खूब सराहना की। देर रात तक चले आयोजन में स्कूल के छोटे छोटे बच्चो सहित शिक्षक और शिक्षिकाओं ने ग्रुप डांस, नाट्य मंचन, देशभक्ति गीत व शिक्षा को बढ़ावा देने को लेकर छात्रों ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
स्कूल डायरेक्टर सुरेश पाटीदार, धर्मेन्द्र पाटीदार अमन बैरागी ने छात्र-छात्राओं की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं। इन्हें शिक्षित करके देश का विद्यालय अवश्य भेजें। आयोजन के दौरान विधायक परिवार ने वरिष्ठ अतिथियों का दुपट्टा ओढ़ाकर मंच पर स्वागत सम्मान किया। इस दौरान हजारों की संख्या में नगर सहित आसपास क्षेत्र से पहुंचे लोग, बच्चो के माता पिता शिक्षक शिक्षिकाएं अथितिगण मौजूद रहे।कार्यक्रम समापन के अवसर पर आभार राकेश पाटीदार ने व्यक्त किया।