WOW ! शहर का लायंस पार्क चौराहा, और जुम्बा कार्यक्रम, न.पा. अधिकारीयों-कर्मचारियों सहित इकट्ठी हुई नीमच की जनता, फिर जमा रंग, गौरव दिवस का कुछ इस तरह हुआ आगाज, पढ़े खबर
शहर का लायंस पार्क चौराहा, और जुम्बा कार्यक्रम, न.पा. अधिकारीयों-कर्मचारियों सहित इकट्ठी हुई नीमच की जनता, फिर जमा रंग, गौरव दिवस का कुछ इस तरह हुआ आगाज, पढ़े खबर
नीमच। शासन निर्देशानुसार युवा पीढ़ी को स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों के बलिदान तथा स्वतंत्रता संग्राम में नीमच के गौरवमयी इतिहास से अवगत कराने हेतु नीमच में गौरव दिवस का आयोजन 1 जून से 3 जून तक विभिन्न कार्यक्रमों के साथ किया जा रहा है।
कार्यक्रम का शुभारंभ 1 जून, गुरूवार सुबह 6 बजे लायंस पार्क पर पंडित इवेन्टस द्वारा आयोजित जुम्बा कार्यक्रम से हुआ। जिसके तहत उपस्थित अतिथिगणों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं गणमान्य नागरिकों एवं योग प्रेमियों ने संगीत के साथ योगा कर गौरव दिवस का शानदार आगाज किया।
इस अवसर पर नपाध्यक्ष स्वाति गौरव चौपड़ा, एसडीएम ममता खेड़े व मुख्य नगर पालिका अधिकारी गरिमा पाटीदार ने भी अतिथि बहनों व उपस्थिजन के साथ संगीत की धून पर योगाभया किया। इस दौरान योग प्रशिक्षक श्वेता जोशी व सहयोगियों द्वारा जुम्बा कार्यक्रम के तहत योगाभ्यास कराया।
कार्यक्रम में बतौर अतिथि समाजसेवी सुचित्रा दिलीप सिंह परिहार, संगीता जारोली, हेमलता धाकड़, विद्या त्रिवेदी, मीना जायसवाल, रीना खण्डेलवाल, पिंकी तलरेजा (अध्यक्ष- सेन्ट्रल सिंधी समाज), हीना बदलानी (सचिव- सेन्ट्रल सिंधी समाज), कुलदीप कौर, रजिया एहमद व अरूणा तलरेजा ने उपस्थित होकर कार्यक्रम का आगाज करते हुए नागरिकों को स्वस्थ व खुश रहने का संदेश दिया।
इस अवसर पर राजस्व सभापति वंदना खण्डेलवाल, कार्यक्रम के नोडल अधिकारी श्याम टांकवाल, नपा कार्यालय अधीक्षक महेश रामानी, एनयूएलएम के प्रवीण आर्य, राजस्व अधिकारी टेकचंद बुनकर, कन्हैयालाल शर्मा, स्वच्छ भारत संस्था के एच.एन. गुप्त, संकल्प पर्यावरण संस्था के किशोर बागड़ी, के.के. कर्णिक व नगर पालिका के अधिकारी, कर्मचारी तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में उपस्थितगणों को अंकुरित स्वल्पाहार तथा पौष्टिक ज्यूस का वितरण किया।