BIG NEWS: स्कूटी सवार महिला और बच्ची, सामने से आया भूसे से भरा ट्रक, फिर मारी जोरदार टक्कर, हादसे में ये घायल, रतनगढ़ थाने क्यों नहीं पहुंची शिकायत...! पढ़े ये खबर
स्कूटी सवार महिला और बच्ची, सामने से आया भूसे से भरा ट्रक, फिर मारी जोरदार टक्कर, हादसे में ये घायल, रतनगढ़ थाने क्यों नहीं पहुंची शिकायत...! पढ़े ये खबर
रतनगढ़। ग्राम आलोरी और देहपुर के बीच बुधवार को एक दुर्घटना घटित हुई थी। जिसमे बालिका सहित एक महिला गंभीर घायल हो गई, लेकिन 24 घंटे बाद भी पुलिस थाने पर अब तक कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई, जबकि महिला के गंभीर घायल होने पर उसे रतनगढ़ अस्पताल से उपचार हेतु नीमच जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया। रतनगढ़ पुलिस का कहना है कि, मामले में अब तक महिला की ओर से किसी ने शिकायत दर्ज नहीं करवाई है।
गुरुवार सुबह मिली जानकारी के अनुसार ग्राम खजुरिया निवासी 36 वर्षीय महिला रवीना हवलदार बुधवार शाम 15 वर्षीय बालिका गुनगुन को स्कूटी पर साथ लेकर रतनगढ़ से अपने गांव खजुरिया की ओर लौट रही थी, तभी ग्राम आलोरी के पास सामने से आ रहे भूसा भरे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी।
घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे तुरंत ही एंबुलेंस की सहायता से रतनगढ़ अस्पताल पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे नीमच जिला चिकित्सालय रैफर किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को पुलिस थाने ले जाकर खड़ा किया, लेकिन 24 घंटे बीत जाने के बाद भी कोई शिकायत लेकर थाने नहीं पहुंचा।