BIG BREAKING: पहले कॉल कर गांव में बुलाई एम्बुलेंस, फिर तोड़फोड़ कर लगा दी आग, समझाइश पर भी नहीं माना, अब थाने में FIR...! मामला मंदसौर जिले का, पढ़े खबर

पहले कॉल कर गांव में बुलाई एम्बुलेंस

BIG BREAKING: पहले कॉल कर गांव में बुलाई एम्बुलेंस, फिर तोड़फोड़ कर लगा दी आग, समझाइश पर भी नहीं माना, अब थाने में FIR...! मामला मंदसौर जिले का, पढ़े खबर

मंदसौर। जिले से सुवासरा थाना क्षेत्र के टोकड़ा गांव में सोमवार दोपहर एक बड़ा हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पशु एम्बुलेंस में तोड़फोड़ कर उसमे आग लगा दी। जिसका एक वीडियो भी सामने आया। इसी वीडियों में एक युवक तोड़फोड़ करता और आगजनी करता दिखाई दे रहा है। युवक भी टोकड़ा गांव का ही रहने वाला है, उसने जानबूझकर एम्बुलेंस को गांव बुलाया और जब एम्बुलेंस गांव पहुंची तो आरोपी युवक ने उसमें तोड़फोड़ कर आग लगा दी।

सुवासरा थाना प्रभारी शिवांशु मालवीय ने जानकारी देते हुए बताया कि, टोकड़ा निवासी अरविंद पंवार (28) ने पशु एम्बुलेंस के हेल्पलाइन नंबर- 1962 पर कॉल किया और बताया की उसके डॉग और गाय को किसी ने गोली मार दी। इस पर पशु एम्बुलेंस से डॉ. सुमित कुमार टीम के साथ टोकड़ा गांव पहुंचे। वहां पता चला ऐसी कोई घटना ही नहीं हुई, और ना कोई का पशु बीमार है। 

फिर आरोपी ने वेटनरी टीम के साथ बदतमीजी करते हुए पशु एम्बुलेंस में तोड़फोड़ शुरू कर दी और उसमें आग लगा दी। वेटनरी टीम ने ग्रामीणों की मदद के किसी तरह आग बुझाई, लेकिन तब तक एम्बुलेंस में काफी नुकसान हो गया। मामले में वेटनरी डॉ. सुमित कुमार की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ शासकीय सम्पति को नुकसान पहुंचाने, सरकारी कर्मचारी के साथ मारपीट करने जैसी धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पहले भी कर चूका है ऐसी हरकत- 

पुलिस के मुताबिक आरोपी का मानसिक संतुलन का शिकार है, इससे पहले भी आरोपी डायल- 100 पर कॉल कर उसे बुला चुका है। हालांकि उसमें पुलिस के होने से आरोपी ने किसी घटना को अंजाम नहीं दिया। लेकिन इस बार पशु एम्बुलेंस में आरोपी ने तोड़फोड़ कर आग लगा दी।