NEWS: किसानों, मजदूरों व आमजन के हित में पूर्व मंत्री जयवर्द्धन सिंह की हुंकार, जावद में कांग्रेस का विशाल सम्मलेन सोमवार को, कार्यकर्ताओं में उत्साह, पूर्व जनपद अध्यक्ष पाटीदार की अगुवाई में कार्यक्रम आयोजित, पढ़े खबर

किसानों, मजदूरों व आमजन के हित में पूर्व मंत्री जयवर्द्धन सिंह की हुंकार, जावद में कांग्रेस का विशाल सम्मलेन सोमवार को, कार्यकर्ताओं में उत्साह, पूर्व जनपद अध्यक्ष पाटीदार की अगुवाई में कार्यक्रम आयोजित, पढ़े खबर

NEWS: किसानों, मजदूरों व आमजन के हित में पूर्व मंत्री जयवर्द्धन सिंह की हुंकार, जावद में कांग्रेस का विशाल सम्मलेन सोमवार को, कार्यकर्ताओं में उत्साह, पूर्व जनपद अध्यक्ष पाटीदार की अगुवाई में कार्यक्रम आयोजित, पढ़े खबर

जावद। विधानसभा क्षेत्र में किसानो, मजदूरों व आमजनता के हित में उनको न्याय दिलाने हेतु 30 जनवरी को आयोजित होने वाले कांग्रेस के विशल सम्मेलन को संबोधित करने पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह जावद आ रहे है। जावद के पूर्व जनपद अध्यक्ष सत्यनारायण पाटीदार के नेतृत्व में आयोजित होने वाले विशाल सम्मेलन को लेकर विधानसभा में उत्साह का माहौल व्याप्त है। पूर्व मंत्री जयवर्द्धन सिंह के कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने हेतु पाटीदार के नेतृत्व में विधानसभा का कांग्रेस कार्यकर्ता उत्साहित नजर आ रहा है, सोमवार को पूर्व मंत्री के आगमन पर कांग्रेसजनों द्वारा स्वागत किया  जायेगा। 

इस संबंध में सत्यनारायण पाटीदार ने बताया कि, प्रदेश की शिवराज सरकार भाजपाइयों के इशारे पर किसानों, मजदूरों व आदिवासियों के साथ सत्ता के नशे में ज्यादतियां बरत रही है। पीड़ित लोग न्याय के लिए दर दर भटक रहे हैं। ऐसे में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के मार्गदर्शन में पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह दिनांक 30 जनवरी को शहीद दिवस (राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि) के अवसर पर जावद आ रहे हैं। वे जावद में कांग्रेस द्वारा आयोजित एक बड़े किसान, मजदूर व आदिवासी सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

पाटीदार ने बताया कि सोमवार को विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की अनीति के विरूद्ध, विशाल सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है जो किसानों की जमीन उद्योगपति मित्रों को मनमाने तरीके से बांटने के विरुद्ध, किसानों से जबरन जमीन छीनने व उनकी फसलें नष्ट करने के विरुद्ध, ग्रामों में किसानों के उपयोग के चरागाह व सार्वजनिक उपयोग की भूमिया उद्योगपति मित्रों को बांटने के विरुद्ध, किसानों के विरुद्ध झूठे मुकदमे कायम करने व आदित्य बरतने के विरुद्ध, अतिवृष्टि से फसल नुकसान का मुआवजा ना देने के विरुद्ध, किसान सम्मान निधि फसल बीमा राशि किसानों के खाते में ना पहुंचने के विरुद्ध, आदिवासी परिवारों पर निरंतर ज्यादतियों के विरुद्ध, रिक्त शासकीय भूमि भाजपाइयों में बांटकर किए जा रहे अवैध खेल के विरुद्ध, कांग्रेसजनो द्वारा किसानों, आदिवासियों, मजदूरों व आमजनता के हित में कांग्रेस का विशाल सम्मेलन आयोजित होगा।