NEWS: तहसील स्तरीय दिव्यांगता परिक्षण एवं युडीआईडी कार्ड शिविर संपन्न, सैकड़ों लोगों का किया पंजीयन, प्रमाण पत्र एवं कार्ड बनाए, पढ़े खबर
तहसील स्तरीय दिव्यांगता परिक्षण एवं युडीआईडी कार्ड शिविर संपन्न, सैकड़ों लोगों का किया पंजीयन, प्रमाण पत्र एवं कार्ड बनाए, पढ़े खबर
रिपोर्ट- बबलू यादव
नागदा। सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जिला चिकित्सालय उज्जैन, नगर पालिका परिषद नागदा एवं लायंस आफ नागदा की स्थायी परियोजना संस्था स्नेह के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय दिव्यांगता परिक्षण शिविर कार्यक्रम श्रीराम कॉलोनी स्थित आनंद डे केयर सेण्टर में समारोह पूर्वक संपन्न हुआ। स्नेह संस्थापक पंकज मारू ने बताया जिलाधीश आशीष सिंह के निर्देश पर दिव्यांगजनों को स्थानीय स्तर पर चिन्हांकित कर उन्हें शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किये जाने हेतु ब्लाक एवं तहसील स्तरों पर दिव्यांगता परिक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी तारतम्य में शनिवार को श्रीराम कॉलोनी स्थित डे केयर सेण्टर में एक दिवसीय दिव्यांगता परिक्षण एवं युडीआईडी कार्ड शिविर का आयोजन नगर पालिका नागदा द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नपाध्यक्ष संतोष ओपी गेहलोत ने की। संचालन नपा उपाध्यक्ष शर्मा ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में म.प्र. असंगठित कामगार बोर्ड के अध्यक्ष सुल्तान सिंह शेखावत, सांसद प्रतिनिधि ओपी गेहलोत, भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ. तेज बहादुर सिंह चौहान, मंडल अध्यक्ष सी.एम अतुल, पार्षद प्रतिनिधि भूपेन्द्र राणा, सतीश कैथवास, सुभाष रावल छोटे मल्लाह, श्रीराम शर्मा, राम सिंह शेखावत, भूपेंद्र सिंह राणावत,अनिल जोशी, गौरव यादव, बिट्टू यादव, राजेश गगरानी, विजय पटेल आदि द्वारा दिव्यांगजनों एवं उनके अभिभावकों को संबोधित किया। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा दिव्यांग दीपक परमार को भारत सरकार की एडीप योजना के तहत व्हीलचेयर प्रदान की।
जिला मेडिकल बोर्ड एवं जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र उज्जैन द्वारा 150 दिव्यांगजनों के दिव्यांगता प्रमाण पत्र एवं उनका नवीनीकरण, 199 दिव्यांगजनों के रेल रियायत प्रमाण पत्र तथा 180 दिव्यांगजनों के युडीआईडी कार्ड बनाए जाने हेतु संस्था स्नेह की टीम के सहयोग से कुल 279 दिव्यांगजनों का पंजीयन किया।
कार्यक्रम में नपा नागदा के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का सहयोग मिला। जिसमें मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीएस जाट, निलेश रघुवंशी, संजय बैरागी, निशांत मीणा, आशिक हुसैन, मोहन मीणा, मनीष मेहतवासा, राजेश परमार एवं स्नेह के उपनिदेशक महेशचंद्र राठौड़, परियोजना अधिकारी विप्लव चौहान, विशेष शिक्षक रमेश सिलावट, स्वावलंब केंद्र नागदा के दिनेश दस्लानिया, गौरव नागर आदि ने सराहनीय कार्य किया। हितग्राहियों एवं मेडिकल बोर्ड की व्यवस्था के लिए नगर पालिका एवं स्नेह का महत्वपूर्ण योगदान सराहनीय रहा।