BIG NEWS : नीमच जिला प्रशासन की रक्तदान मुहीम लाई रंग, छोटे से नगर जीरन ने भी छुआ लक्ष्य, जिला प्रेस क्लब ने निभाई अहम भूमिका, पढ़े ये खबर
नीमच जिला प्रशासन की रक्तदान मुहीम लाई रंग
नीमच। जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में शनिवार को जिले भर में आयोजित रक्तदान महाअभियान के तहत नीमच जिला प्रेस क्लब द्वारा जीरन शिविर में अपनी सेवाएं देते हुए ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करवाने में अपनी अहम भूमिका निभाई। जिसके परिणाम में 278 यूनिट चित्तौड़गढ़ की टीम को रक्त मिला।
नीमच जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्याम गुर्जर ने बताया कि, वीर शहीदों की स्मृति में रक्तदान शिविर आज जीरन के शासकीय चिकित्सालय प्रांगण में प्रातः 8 बजे से प्रारंभ हुआ। इस शिविर में पत्रकार साथी न केवल अपनी बहुमूल्य सेवाएं यहाँ दी बल्कि रक्तदान भी किया। साथ ही जीरन क्षेत्र के नागरिकों को भी प्रेरित करते हुए बड़ी संख्या में रक्तदान करवाया। वहीं हर घर तिरंगा अभियान के तहत प्रतिक स्वरुप तिरंगा का वितरण भी क्षेत्रीय विधायक दिलीप सिंह परिहार के हाथों करवाया।
आज सुबह से ही शिविर में रक्तदान के प्रति खासा उत्साह क्षेत्रवासियो में देखने को मिला। पुरुष ही नहीं बल्कि महिलाएं भी इस महादान में पीछे नहीं रही। वही युवाओ में होड़ सी मची दिखाई दी। जिसके परिणाम में प्रशासन द्वारा रखे गए लक्ष्य को यहा छू लिया गया। जीरन नगर की बात करे तो 278 यूनिट रक्तदान हुआ तो वही पलसोड़ा 151 ओर चीताखेडा में 125 यूनिट रक्तदान दर्ज किया गया।
पत्रकार साथी भी नहीं रहे पीछे...!
आज के रक्तदान महा अभियान में नीमच जिला प्रेस क्लब भी पीछे नहीं रहा। एक तरफ जहा जीरन शिविर की जिम्मेदारी लेते हुए बड़ी संख्या में रक्तदान करवा तो वही जिलाध्यक्ष श्याम गुर्जर, सह सचिव मुकेश शर्मा, विधिक सलाहकार भारत सोलंकी के साथ ही वरिष्ठ पत्रकार विमल कांठेड़, मुकेश सहारिया, कपिल सिंह चौहान, पंकज श्रीवास्तव, लोकेश पालीवाल, कपिल नागदा व ऋतिक ने रक्तदान किया।
शिविर में अध्यक्ष गुर्जर, उपाध्यक्ष ललितसिंह चूंडावत, सचिव मनीष चांदना, सहसचिव मुकेश शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य राजू नागदा (दास्सा), विधिक सलाहकार भारतसिंह सोलंकी, पूर्व अध्यक्ष हरीश अहीर, वरिष्ठ पत्रकार दिनेश नलवाया, नरेंद्र शर्मा, पंकज मलिक, अभिषेक शर्मा, महेंद्र अहीर के साथ ही जीरन प्रेस कलब अध्यक्ष हरिओम माली, सचिव धीरज बैरागी और किशन अहिरवार, विकास सुतार, लोकेश पालीवाल, राजेश प्रपन्न, पंकज मेनारिया, अरुण गोड़, आनंद अहिरवार व नरेंद्र राठौर सहित कई पत्रकार साथियो ने अपनी सेवाएं दी।
जीरन शिविर में रक्तदाताओ को प्रोत्साहित करने के लिए क्षेत्र के विधायक दिलीप सिंह परिहार भी अपने कार्यकर्ताओ के साथ पहुंचे ओर सभी का उत्साहवर्धन किया। वही SDM ममता खेड़े भी शिविर में व्यवस्थाओ का जायजा लेने पहुंची थी। जहां उन्होंने कई रक्तदाताओ को प्रशस्ति पत्र देने के सतह ही पौधे भी वितरित किये। इस अवसर पर नोडल अधिकारी विनीता दर्श्यमकर, तहसीलदार नवीन अग्रवाल, प्रभारी नप CMO अर्जुन राठौर के साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ओर राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी सहित पार्षदगण, भाजपा कांग्रेस के कार्यकर्त्ता भी मौजूद रहे।