RASHIFAL : मिथुन के लिए दिन शुभ, तुला इनसे तालमेल बनाकर रखें, कर्क जिद और अहंकार से बचें, मकर में चंद्रमा का संचार, तो इनके लिए दिन शुभ...!
मिथुन के लिये दिन शुभ
मेष- जो लोग पेशे से अध्यापक हैं उन्हें ऑनलाइन क्लास देते समय छोटी छोटी तकनीकियों का खास ध्यान रखना होगा. आज के दिन ग्रहों की स्थिति व्यापारियों की बोली में मिठास लाएगी, उनका बर्ताव और बोलचाल का ढंग दूसरों को आकर्षित करने में मदद करेगा. विद्यार्थी वर्ग को पढ़ाई के साथ रुचिकर कामों के लिए भी समय निकालना चाहिए, जो आपके करियर को आगे बढ़ाने में मदद करेगा
वृष- नौकरीपेशा लोग कार्यस्थल पर सभी से मधुर व्यवहार रखें, किसी से कटु वचन या अपशब्द कहने से पहले अच्छे से विचार जरूर कर लें. होटल और रेस्टोरेंट के कारोबारियों को मैनेजमेंट की व्यवस्था को प्राथमिकता देनी चाहिए, व्यवस्था ठीक न होने से ग्राहक नाराज हो सकते हैं. युवाओं को यदि किसी की गोपनीय बात पता है तो उसे दूसरों से साझा न करें, ऐसा कर सभी का भरोसा खो देंगे
मिथुन- बॉस अगर अधिक परिश्रम की इच्छा रखते हैं, तो खुद भी पहल कर उन्हें खुद के लिए भरोसा जगा सकते हैं. जिन लोगों के मन में नया व्यापार शुरू करने का विचार आ रहा है उन्हें इसकी प्लानिंग को लेकर गंभीरता दिखानी चाहिए. युवा वर्ग करियर के क्षेत्र में असमंजस की स्थिति महसूस कर सकते हैं, ऐसे में आपको अपने गुरु की राय लेनी चाहिए. कोशिश करें कि परिवार में सभी के साथ आपका तालमेल अच्छा बना रहे, बड़ों को जवाब देने से बचें
कर्क- ऑफिशियल जिम्मेदारियां बढ़ाई जा सकती है, इसलिए कार्य अधिक देखकर परेशान तनिक भी न हो. अनाज के व्यापारियों को मुनाफा हाथ लगेगा, यदि व्यापार पार्टनरशिप में चल रहा है तो आज के दिन स्थिति अच्छी रहने वाली है. युवा वर्ग काम की शुरुआत से पहले उसकी सूची तैयार कर लें और तय समय पर काम पूरा करने का प्रयास करें. पारिवारिक सदस्यों की जरूरतों का ध्यान रखें
सिंह- सरकारी अधिकारी के साथ नोक-झोंक की स्थिति बने तो समझदारी के साथ उसे टालने की कोशिश करें. व्यापारी वर्ग को प्रबंधन सुधारने के लिए प्लानिंग और मजबूत करने की जरूरत है, यदि आप चाहे तो अनुभवी व्यक्ति की सलाह भी ले सकते हैं. युवा वर्ग आज के दिन दूसरों की नकारात्मक बातों से प्रभावित हो सकते हैं, इसलिए ऐसे लोगों की संगत से दूरी बना लें तो यह आपके ही लिए बढ़िया होगा
कन्या- लोगों को करियर के प्रति सजगता दिखानी होगी, इस ओर समय की महत्ता समझे और एक मिनट भी व्यर्थ न जाने देने की प्रवृत्ति अपनाएं. कारोबार की शुरुआत से पहले योजना तैयार करें मगर फैसला थोड़ा रुक कर लें, जल्दबाजी के चलते आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है. युवाओं को लक्ष्य पर फोकस करते हुए, कार्य को तेजी से बढ़ने पर जोर देना चाहिए. यदि किसी परिणाम के आने की प्रतीक्षा में थे उनको आशा के अनुरूप रिजल्ट मिलने में संशय रहेगा
तुला- आईटी और सॉफ्टवेयर का काम करने वालों को मनमुताबिक लाभ होगा. आज का दिन व्यापारी वर्ग के लिए शुभ संकेत लेकर आया है, जिसके चलते उन्हें प्रयासों में सफलता मिलेगी. युवाओं के लिए आज का दिन चुनौतियों से भरा हो सकता है, अपने पूर्व के अनुभवों के आधार पर चुनौतियों को पार करने में सफल होंगे. घरेलू कामकाज में बढ़ोतरी होगी जिसके चलते दिन का अधिकांश समय घर में व्यतीत होगा
वृश्चिक- मन में नौकरी छोड़ने का विचार आ रहा है, तो फिलहाल इससे परहेज ही रखें, हालांकि भविष्य में स्थितियां ठीक होंगी. व्यापारियों को कर्मचारियों से थोड़ा सतर्क रहना होगा अन्यथा वह सगा बनकर झूठ बोलते हुए अपना उल्लू सीधा कर सकते हैं. युवाओं को मानसिक तौर पर मजबूती दिखानी होगी, बाहरी व्यक्ति स्वयं की गलती होने के बावजूद आप पर हावी होने का प्रयास कर सकते हैं. आज के दिन संध्या के समय सुंदरकांड का पाठ करें, इससे घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा का शमन होगा और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा
धनु- भविष्य की प्लानिंग करें. मन भटकेगा तो काम में मन कम लगने से प्रदर्शन भी खराब होगा. व्यापारी वर्ग डील फाइनल करने से पहले उसके सभी पहलुओं को अच्छे से जांच परख लें उसके बाद ही हस्ताक्षर करें. जो विद्यार्थी नया कोर्स करना चाहते हैं, उनके लिए आज का दिन उत्तम है. नजदीकी रिश्तों में गलतफहमी को बढ़ावा मत दें, यदि मन में कोई बात है तो उसे बात करके तुरंत सुलझाने का प्रयास करें
मकर- इस राशि के लोगों को कार्यस्थल में हर एक कदम फूंक कर रखना होगा, क्योंकि आपसे ईर्ष्या करने वाले लोग आंतरिक षड्यंत्र रच सकते हैं. व्यापारियों को सरकार द्वारा चलाई जा रही अभियान का पालन करना होगा अन्यथा कार्यवाही हो सकती है. युवाओं के खर्चों में वृद्धि होने की आशंका है, इसलिए क्रेडिट कार्ड का प्रयोग संभालकर करें. परिवार के संग किसी धार्मिक स्थल पर जाने की योजना बन सकती है, जो शाम तक पूरी भी हो जाएगी
कुंभ- ऑफिस के किसी भी कार्य में मन नहीं लगने से कार्य का निष्पादन योजना अनुसार नहीं हो पाएगा. व्यापारियों का दिन मुश्किल भरा हो सकता है, क्योंकि कार्य में विघ्न और रुकावट आने की आशंका है. युवा वर्ग कार्य से कैसे बचा जाए, इस बात की गणित लगाते हुए नजर आएंगे. परिवार में प्यार से सभी को प्रसन्न रखें, बातचीत में सौम्यता बनाए रखें. तनाव सीने में भारीपन महसूस करा सकता है, सेहत को ध्यान में रखते हुए तनाव लेने से बचें
मीन- ऑफिस में सबसे बात करते समय वाणी को संयमित रखें अन्यथा इसका असर आपके काम पर भी पड़ेगा. व्यापारी वर्ग को ग्राहकों की पसंद को ध्यान में रखते हुए माल स्टोर करना चाहिए, जिससे आपकी दुकान आकर्षण का केंद्र बन सके. आज के दिन युवाओं का पढ़ाई में मन कुछ कम लगेगा, मूड चेंज करने के लिए पढ़ाई से ब्रेक लेकर कुछ देर मनोरंजन भी कर सकते हैं. अपनों की सेहत के प्रति लापरवाही करने से बचें अन्यथा उनके स्वास्थ्य में गिरावट घरवालों की चिंता का विषय बन सकता है