BIG BREAKING : ओटले पर बैठी मासूम, काल बनकर आया ट्रैक्टर, फिर टायर के नीचे दबी बच्ची, और हो गई अकाल मौत, दर्दनाक हादसा नीमच के इस गांव का, पढ़े खबर
ओटले पर बैठी मासूम, काल बनकर आया ट्रैक्टर

नीमच। जिले के बघाना थाना क्षेत्र के ग्राम दारूखेड़ा में एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक मासूम बालिका की मौके पर ही मौत हो गई, घटना के बाद परिवार सहित गांव में मातम पसरा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार, गांव के निवासी घनश्याम धाकड़ की चार साल की मासूम बेटी जानवी घर के बाहर औटले पर बैठी थी। इसी दौरान वहां से निकल रहे पानी के टेंकर का टायर ओटले से टकरा गया, और मासूम जमीन पर गिर गई, और वह भी टायर के नीचे दब गई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। वहीं बघाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की है।