BIG NEWS : सावधान...! नीमच की जनता हो जाएं अलर्ट, अगर यहां की गंदगी, तो तुरंत जेब होगी ढीली, नगर पालिका के अधिकारी कर रहें ताबड़तोड़ कार्यवाही, पढ़े खबर
सावधान...! नीमच की जनता हो जाएं अलर्ट
नीमच। नगर पालिका द्वारा प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर डॉ. श्रीमती रश्मि श्रीवास्तव के निर्देश पर शहर में दुकानों के बाहर खुले में कचरा फैकने व पॉलिथिन विक्रय करने वालों पर नगर पालिका के स्वास्थ्य अधिकारी घनश्याम नागदा के नेतृत्व में कार्यवाही निरंतर जारी है।
नगर पालिका द्वारा गठित टीम के सदस्य गोपाल नरवले एवं ऋषि कलोसिया द्वारा रात्रि को दुकान बंद करते समय दुकान का कचरा सड़क पर फैकने वाले दुकानदारों पर कार्यवाही करते हुए न्यू के.पी. ऑटो मोबाईल्स, बाबजी इलेक्ट्रिकल्स व कृष्णा सेल्स पर चालानी कार्यवाही करते हुए प्रति दुकानदार 500 रूपये का जुर्माना वसूला। साथ ही अन्य दुकानदारों से 35 किलो पॉलिथिन भी जब्त किया। साथ ही जिन दुकानदारों द्वारा सड़क पर कचरा फैका गया था। उन्हें समझाईश दी गई कि, कचरा डस्टबीन में एकत्रित कर नगर पालिका की कचरा गाड़ी में ही डाले।