BIG NEWS : बारिश ने बिगाड़ी अफीम की फसल, पहली बोवनी पूरी तरह चौपट, अब किसानों ने फिर शुरू किया ये काम, एक महीने की होगी देरी, क्या बोले मनासा क्षेत्र के अन्नदाता, पढ़े खबर
बारिश ने बिगाड़ी अफीम की फसल
रिपोर्ट- मनीष जोलान्या
मनासा। जिले में पिछले दिनों हुई लगातार और अत्यधिक बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। किसानों द्वारा समय पर बोई गई अफीम की फसल खेतों में पानी भरने के कारण सड़ गई, जिससे पौधे ठीक से निकल ही नहीं पाए। इससे अधिकांश किसानों की पहली बोवनी पूरी तरह चौपट हो गई है। फसल के खराब होने से परेशान किसान अब मजबूरी में दोबारा अफीम की बोवनी करने पर उतर आए हैं। किसानों का कहना है कि दोबारा बोवनी किए जाने से इस वर्ष अफीम की फसल लगभग एक माह देरी से तैयार होगी, जिसका सीधा असर उत्पादन पर पड़ेगा।

किसान बताते हैं कि दोबारा बोवनी में दोहरा खर्च, बीज की अतिरिक्त व्यवस्था, साथ ही मजदूरी और समय की बर्बादी जैसे कई आर्थिक बोझ बढ़ गए हैं। इसके बावजूद किसानों की उम्मीदें जिंदा हैं कि यदि आगे मौसम अनुकूल रहा तो दूसरी बोवनी की फसल उन्हें नुकसान की भरपाई में मदद कर सकती है। ग्रामीण क्षेत्रों में किसान लगातार खेतों में दिन-रात मेहनत कर नई फसल को तैयार करने में जुटे हुए हैं, ताकि मौसम की मार के बीच उनकी सालभर की मेहनत फिर से रंग ला सके।
