NEWS: SP सूरज कुमार वर्मा ने कंट्रोल रूम में ली विशेष बैठक, अपराधों के निराकरण के दिए निर्देश, इस विषय पर कार्यशाला का आयोजन भी संपन्न, पढ़े खबर

SP सूरज कुमार वर्मा ने कंट्रोल रूम में ली विशेष बैठक, अपराधों के निराकरण के दिए निर्देश, इस विषय पर कार्यशाला का आयोजन भी संपन्न, पढ़े खबर

NEWS: SP सूरज कुमार वर्मा ने कंट्रोल रूम में ली विशेष बैठक, अपराधों के निराकरण के दिए निर्देश, इस विषय पर कार्यशाला का आयोजन भी संपन्न, पढ़े खबर

नीमच। एसपी सुरज कुमार वर्मा, एएसपी सुन्दर सिंह कनेश सहित जिलें के सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की मौजुदगी में शनिवार को पुलिस कन्ट्रोल रूम स्थित सभाकक्ष में डिजीटल साक्ष्यों के संधारण एवं संधारण के दौरान रखी जाने वाली सावधानियों के संबंध में एक कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला के दौरान एडीपीओं पारस मित्तल द्वारा अपराधों के अनुसंधान के दौरान डिजीटल साक्ष्यों के संधारण एवं संधारण के दौरान रखी जाने वाली सावधानियों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।

कार्यशाला के समापन के पश्चात एसपी सुरज कुमार वर्मा द्वारा जिलें के सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की मैराथन बैठक ली जाकर जिलें में घटित अपराधों की समीक्षा की। बैठक के दौरान एसपी वर्मा द्वारा प्रत्येक थानें के लंबित अपराधों की समीक्षा की जाकर पुलिस थानों के लंबित अपराधों, लंबित चालान, मर्ग एवं माल के प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिये। एसपी सुरज कुमार वर्मा द्वारा सभी पुलिस अधिकारियों को सीएम हेल्पलाईन की शिकायतोें का समय सीमा में निराकरण सुनिश्चित करने, महिला संबंधी अपराधों में संवेदनशीलता बरती जाकर अपराधों का समय सीमा में निराकरण करना सुनिश्चित करने, थाना क्षेत्रों में जुआं-सट्टा एवं अवैध शराब विक्रय पर पूर्णतः अंकुश लगाने संबंधी निर्देश दिये।

समीक्षा बैठक में एएसपी सुन्दर सिंह कनेश, सीएसपी पी.एस. परस्तें, जावद एसडीओपी रामतिलक मालवीय, मनासा एसडीओपी सुश्री यशस्वी शिन्दें, उप पुलिस अधीक्षक महिला सुरक्षा सुश्री वैशाली सिंह सहित जिलें के समस्त थाना प्रभारी, प्रभारी सायबर सेल, प्रभारी रीडर-1 शाखा उपस्थित रहें।