NEWS: अंकुर अभियान, अमृत गार्डन में विशेष कार्यक्रम संपन्न, प्रभारी मंत्री सहित सांसद, विधायक व नपाध्यक्ष ने किया पौधारोपण, पढ़े खबर
अंकुर अभियान, अमृत गार्डन में विशेष कार्यक्रम संपन्न, प्रभारी मंत्री सहित सांसद, विधायक व नपाध्यक्ष ने किया पौधारोपण, पढ़े खबर
नीमच। बिगडते पर्यावरण के सुधार के लिये पौधारोपण बहुत जरूरी है। पौधारोपण से ही हम पर्यावरण की रक्षा कर सकते हैं। प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन में 5 पौधे अवश्य लगाये। पौधारोपण को बढ़ावा देने के लिये सरकार ने अंकुर अभियान प्रारंभ किया है। सभी पार्षदगण भी अपने-अपने क्षेत्र में पौधारोपण कर अभियान को सफल बनावें।
उपरोक्त बात म.प्र. शासन की पर्यटन, संस्कृति, धार्मिक न्यास एवं धार्मिक विभाग मंत्री तथा जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने नगरपालिका परिषद्, नीमच द्वारा अमृत योजना के तहत योजना क्र.34 में निर्मित अमृत गार्डन में अंकुर अभियान के अंतर्गत आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक दिलीपसिंह परिहार, भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार, नपाध्यक्ष स्वाति गौरव चैपड़ा, एडीएम नेहा मीणा, जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद, हेमन्त हरित, योगेश जैन, मोहनसिंह राणावत भी मंचासीन थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद गुप्ता ने कहा कि, हमारा प्रयास हो कि, अंकुर अभियान के तहत उद्यानों में ऐसे पौधो का रोपण करें, जो छायादार व हल्के फल वाले हो ताकि आमजन से लेकर पक्षी तथा बच्चों के लिये भी लाभदायक हो। उन्होंने कहा कि हमारी प्रकृति जैव विविधता वाली प्रकृति है, जिसे सहजना हम सभी की जिम्मेदारी है।
इस अवसर पर विधायक परिहार ने कहा कि, प्रकृति ने जीवन में हमे बहुत कुछ दिया है। हमारा भी दायित्व है कि, हम भी प्रकृति को कुछ देना सीखे, और इसके लिये हमें पौधारोपण को अपनाकर एवं प्लास्टिक का उपयोग बंद कर पर्यावरण की रक्षा के लिये आगे कदम बढाना होगा।
स्वागत भाषण देते हुए नपाध्यक्ष स्वाति गौरव चैपड़ा ने कहा कि, पर्यावरण की रक्षा के लिये हमे अधिक से अधिक पौधे लगाकर उनका संरक्षण करना होगा। तभी हम ऑक्सीजन की कील्लत व ग्लोबल वार्मिंग की समस्या से निपट पायेंगे।
कार्यक्रम के तहत उपस्थित सभी अतिथिगण, नपा सभापतिगण, पार्षदगण, गणमान्यजन नपा अधिकारी, कर्मचारियों ने अमृत गार्डन में विभिन्न प्रजाति के पौधो का रोपण किया, जिन्हें बाद में अंकुर एप में डाउनलोड किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में नपाध्यक्ष स्वाति गौरव चैपड़ा, एसडीएम ममता खेड़े, मुख्य नगरपालिका अधिकारी गरिमा पाटीदार, नपा सभीपतिगण व पार्षदगणों ने अतिथिगणों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन नपा के स्वच्छता एम्बेसेडर विजय बाफना ने किया व आभार बगीचा शाखा प्रभारी जमनालाल पाटीदार ने व्यक्त किया।
कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विरेन्द्र पाटीदार, भाजपा नेता संतोष चैपड़ा, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मीना जायसवाल, मनीष चैरसिया, नपा सभापति वंदना खण्डेलवाल, छाया जायसवाल, दारासिंह यादव तथा पार्षद राकेश किलोरिया, रामचन्द्र धनगर, किरण शर्मा, शारदा पाटनी, ब्रांड एम्बेसेडर विवेक खंडेलवाल, निलेश पाटीदार, जिला पंचायत सदस्य मनीषा धाकड़, पूर्व पार्षद मिश्रीलाल रियार, सुमित अहीर, गोपाल शर्मा, नारायण खण्डेलवाल, अरूणा तलरेजा, प्रकाश मंडवारिया, विरेन्द्र जायसवाल सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे।