BIG NEWS: नीमच की हवाई पट्टी रोड़ खड़ा तस्कर, कोई और आता, उससे पहले पहुंची बघाना पुलिस, तलाशी में मिला लाखों का काला सोना, मौके से गौरसिंह गिरफ्तार, पढ़े खबर
नीमच की हवाई पट्टी रोड़ खड़ा तस्कर, कोई और आता, उससे पहले पहुंची बघाना पुलिस, तलाशी में मिला लाखों का काला सोना, मौके से गौरसिंह गिरफ्तार, पढ़े खबर
नीमच। एसपी सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन, एएसपी सुंदर सिंह कनेश, सीएसपी पी.एस परस्ते के मार्गदर्शन में एवं बघाना थाना प्रभारी अजय सारवान के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा तीन लाख रूपये की 2 किलों 800 ग्राम मादक पदार्थ अफीम जप्त कर आरोपी को गिरफतार करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी के अनुसार एएसआई कैलाश सोलंकी को मुखबीर की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस टीम ने हवाई पट्टी रोड़ ग्राम बागपिपल्या तिराहें पर घेराबंदी की, और गोरासिंह पिता बिकरसिंह सिक्ख जाट 29 निवासी ग्राम गदराना थाना कालावली जिला सिरसा हरियाणा की तलाशी ली।
इस दौरान उसके कब्जे से कुल दो किलों 800 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम जप्त की। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को मौके से गिरफतार किया, और उसके खिलाफ धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया। पुलिस आरोपी से मादक पदार्थ लाने-ले जाने के संबंध में पूछताछ कर रही हे।
उक्त कार्यवाही में एएसआई कैलाश सौलंकी, आरक्षक मनीष माली, अनिल पाटीदार, अक्षय शर्मा और चालक ओमप्रकाश यादव की सरहानीय और अहम भूमिका रहीं।