NEWS: स्वच्छता सर्वेक्षण, सफाईकर्मियों से साथ नगर में निकले अध्यक्ष प्रतिनिधि, यहां चलाया अभियान, तो पिपलियामंडी वासियों से की ये अपील, पढ़े खबर

स्वच्छता सर्वेक्षण, सफाईकर्मियों से साथ नगर में निकले अध्यक्ष प्रतिनिधि, यहां चलाया अभियान, तो पिपलियामंडी वासियों से की ये अपील, पढ़े खबर

NEWS: स्वच्छता सर्वेक्षण, सफाईकर्मियों से साथ नगर में निकले अध्यक्ष प्रतिनिधि, यहां चलाया अभियान, तो पिपलियामंडी वासियों से की ये अपील, पढ़े खबर

रिपोर्ट- नरेंद्र राठौर

मंदसौर। नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील देवरिया ने पिपलियामंडी नगर के कई वाडो का जायजा लेकर के सफाई अभियान की शुरुआत की। आज गांधी चौराहा मार्ग डाक बंगले के सामने मेन रोड़ की साफ सफाई करवाई। 

वही नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील देवरिया ने नगर वासियों से अपील की है कि, नगर को सुंदर और स्वच्छ बनाने में सफाई कर्मचारियों की मदद करें और अपने आसपास सफाई बनाए रखें कचरा को कचरा पेटी में डालें।  सड़क पर गंदगी ना करें नगर परिषद द्वारा कचरा एकत्रित करने के लिए कचरा वाहन चलाया जा रहा है उसमें गीला कचरा सूखा कचरा अलग अलग डालें।

इस दौरान देवरिया के साथ भाजपा नेता मनोहर माली, मुकेश फरक्या और निर्मल फरक्या सहित रहवासी मौजूद रहें।