BIG NEWS: पहले अपहरण किया, फिर लूट भी, अब मनासा पुलिस को मिली सफलता, ये चार आरोपी गिरफ्तार, न्यायालय ने किसे भेजा जेल, और कौन रिमांड पर, पढ़े खबर
पहले अपहरण किया, फिर लूट भी, अब मनासा पुलिस को मिली सफलता, ये चार आरोपी गिरफ्तार, न्यायालय ने किसे भेजा जेल, और कौन रिमांड पर, पढ़े खबर
मनासा। एसपी सुरज कुमार वर्मा द्वारा दो दिन पुर्व अपहरण कर लुट करने वाले प्रकरण में आरोपियों की तत्काल गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके तहत एएसपी एस.एस कनेश व मनासा एसडीओपी सुश्री यशस्वी शिंदे के मार्गदर्शन में मनासा थाना प्रभारी आरसी दांगी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मण्डीगेट मनासा से हुए अपहरण व लुट के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। न्यायालय द्वारा तीन आरोपीयों को भेजा जेल व एक आरोपी का पीआर स्वीकृत किया।
जानकारी के अनुसार दिनांक- 18 मार्च को फरियादी जीतमल पिता सुरजमल बंजारा (24) नि. पोखरदा ने थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट किया कि, मैं अपने बड़े पापा सद्दा बंजारा के साथ कृषी मण्डी मनासा में गेहूं बेचने आया था, जो ग्राम किरपुरीया के जीतमल पिता भग्गा बंजारा, सद्दा पिता मांगीलाल बंजारा, लाबु पिता जीतमल बंजारा, पिन्टु पिता जीतमल बंजारा नि. किरपुरीया बड़ा के आंखो में मिर्ची डालकर जबरदस्ती बोलेरो में डालकर ले गये तथा टेक्टर ठीक कराने के 5 हजार रूपये ले लिये। फिर मोबाइल भी निकल लिया। रिपोर्ट से थाने पर अपराध क्रं. 103/2023 धारा 365, 394, 34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।
सराहनीय कार्य- उक्त कार्यवाही में मनासा थाना प्रभारी व उनकी टीम उनि. भोपालसिंह सिसोदिया, सउनि दीवान सिंह, महेश गिरोटीया, प्रआर विजय गुनेरा, नरेन्द्र नागदा, आरक्षक निपुण शुक्ला, नैनसिंह, विरम गायरी और सैनिक मोहन सिंह का सराहनीय योगदान रहा।