BIG BREAKING: महू रोड़ पर सड़क हादसा, लापरवाह चालक ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, तीनों युवकों की हालत गंभीर, उदयपुर रेफर, क्या किसी विभाग के तात्कालीन इंजीनियर की है ग्रेंड i-10 कार !.... पढ़े इस खबर में
महू रोड़ पर सड़क हादसा, लापरवाह चालक ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, तीनों युवकों की हालत गंभीर, उदयपुर रेफर, क्या किसी विभाग के तात्कालीन इंजीनियर की है ग्रेंड i-10 कार !.... पढ़े इस खबर में
नीमच। महू-नीमच हाईवे पर एक तेज रफतार कार ने बाइक सवार तीन युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। घटना में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल लाया गया। जहां से उनकी हालत को गंभीर देखते हुए तीनों को ही उदयपुर रैफर कर दिया। जिस कार ने युवकों को टक्कर मारी है। वह नीमच नगर पालिका में पदस्थ तात्कालीन इंजिनियर की बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार मंदसौर जिले की मल्हारगढ़ तहसील क्षेत्र निवासी तीन युवक बाइक पर नीमच जिला अस्पताल आ रहें थे। उसी दौरान महू-नीमच हाईवे स्थित पटेल मोटर्स के ठीक सामने एक लापरवाह कार चालक ने बाइक सवार तीनों युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमे राजेश पिता प्रेमसिंह 18, विरमसिंह पिता गोविंद सौंधिया राजपूत, 25 निवासी ग्राम आंकली और विक्रम पिता जगदीश गुर्जर 25 को पैर और सिर में गंभीर चोट आई।
घटना की जानकारी मिलते ही एंबुलेंस मौके पर पहुंची, और तीनों घायलों को नीमच जिला अस्पताल लाया गया। जिला अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा उनका उचित उपचार किया गया, लेकिन तीनों की हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें उदयपुर रैफर कर दिया। बताया जा रहा है कि तीनों युवक जिला अस्पताल में अपना मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने आ रहे थे। उसी दौरान यह हादसा हो गया।
वहीं सूत्रों से मिली जानकारी में यह भी सामने आया है कि जिस कार ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मारी है। वह कार नीमच नगर पालिका के तात्कालीन इंजिनियर अंबालाल मेघवाल की है। बीते महिनों उनका तबादला नीमच से गरोठ हो गया था। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है, कार इंजिनियर की ही है, या किसी और की, इस बात की पुष्टि होना अभी बाकी है !... पूरे मामले का खुलासा पुलिस जांच के बाद ही हो पाएगा।
जब मामले के संबंध में नपाधिकारियों से चर्चा की गई, तो नगर पालिका के एक अधिकारी और कर्मचारी ने प्रारंभिक रूप से जानकारी देते हुए बताया कि अंबालाल मेघवाल पूर्व में नीमच नगर पालिका में पदस्थ थे। फिर उनका ट्रांसफर गरोठ हो गया। सड़क दुर्घटना के संबंध में जानकारी सामने आई है, और सुनने में भी यही आ रहा है कि कार इंजिनियर मेघवाल की ही है।