NEWS : संस्कार ग्रुप ने पिलाया नीम रस, और तिलक लगाकर शुभकामनाएं दी,

संस्कार ग्रुप ने पिलाया नीम रस, और तिलक लगाकर शुभकामनाएं दी गई,

NEWS : संस्कार ग्रुप ने पिलाया नीम रस, और तिलक लगाकर शुभकामनाएं दी,

नीमच। प्राचीन मान्यताओं के दृष्टिगत चैत्र सुदी एकम को नवसंवत्सर की शुरुआत मस्तिष्क पर तिलक लगाकर नीमरस का सेवन कर की जाती थी। इसी मान्यता अनुसार जैन सोश्यल ग्रुप ' संस्कार ' द्वारा आज 22 मार्च 2023, बुधवार को प्रातः 07 से 09.30 तक सिंधी कॉलोनी, हेमू कालानी चौराहा के पास राहगीरों एवं आगुंतको को तिलक लगाकर नीमरस व नीम-मिश्री का वितरण किया गया। ग्रुप अध्यक्ष मनोज नागोरी ने बताया कि नीमरस सभी जन के लिए निःशुल्क था और बॉटल साथ में लेकर आने वाले घर पर अन्य सदस्यों के लिए भी ले गए।

एक अनुमान के अनुसार लगभग 2300 से 2500 लोगो ने नीमरस का सेवन कर लाभ उठाया। इस अवसर पर अध्यक्ष मनोज नागोरी सचिव प्रदीप ओसवाल,कोषाध्यक्ष चंचल गेलडा सहित राजेश गोखरू, राकेश आंचलिया, रतन नाहर, महेंद्र जैन, नवीन कांठेड़, पवन लसोड़, सुंदर जैन, राजेश कच्छारा, नीरज लसोड़, भरत कोठारी, विकास चौरडिया, पंकज भंडारी, नवरतन बाबेल, आदि बड़ी संख्या में सदस्यों की उपस्तिथि रही।

नीमरस का यह आयोजन भले ही ग्रुप ने पहली बार किया हो पर कोरोना काल की शुरुआत में ग्रुप द्वारा लगातार 3 दिन तीन स्थानों पर काढ़ा पिलाया गया था जिसका नीमच के हजारों लोगों ने लाभ उठाया था। ग्रुप सभी क्षेत्रों में कार्य करता है और हाल ही में ग्रुप ने एक ग्रीन बेल्ट को तैयार कर संस्कार वाटिका के रूप में लोकार्पित की है।