NEWS: चित्तौड़गढ़ में हम उत्सव कार्यक्रम का आयोजन संपन्न, नीमच के विजय गोल्डन इस अवार्ड से सम्मानित, मिली बधाइयां, पढ़े खबर
चित्तौड़गढ़ में हम उत्सव कार्यक्रम का आयोजन संपन्न,
नीमच। सामाजिक सेवा गतिविधियों में अग्रणी संस्था रोटरी अंतराष्ट्रीय मण्डल 3040 का वर्ष 2023-24 का अवार्ड समारोह चितौड़गढ़ के इमेजिका रिसॉर्ट में आयोजित 'हमउत्सव' आयोजन में मण्डल के लगभग 100 से अधिक क्लब शामिल हुए आयोजन में सभी क्लबो की कार्यशैली के आधार पर उन्हें अवार्ड देकर पुरुस्कृत किया गया।
वही नीमच के रोटरी क्लब सहित क्लब के कार्यशील रोटेरियन सदस्यों को भी विभिन्न सेवागतिविधियों की श्रेणी में सम्मानित किया उसी के तहत रोटरी क्लब नीमच के वरिष्ठ पूर्व अध्यक्ष विजय जैन (गोल्डन) को 3 अवार्ड से नवाजा गया जिसके अंतर्गत राहत सेल्यूट,अवेन्य्यू ऑफ सर्विस व चेम्पियन ऑफ चेंज अवार्ड से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर क्लब के सभी साथियो ने उन्हें बधाई दी व 2023-24 मंडलाध्यक्ष डॉ. रितु ग्रोवर का आभार व्यक्त किया। आयोजन में मण्डलाध्यक्ष अनीश मलिक अवार्ड सेरेमनी चेयरमैन मनोज चण्डक को चेयरमैन राजेश मोदी मण्डल ट्रेनर संजीव गुप्ता,पूर्व मंडलाध्यक्ष अशोक तांतेड़,धीरन दत्ता, 2025-26 मंडलाध्यक्ष सुशील मल्होत्रा 2026-27 मंडलाध्यक्ष संस्कार कोठारी व दीप्ति कोठारी सहित क्लब से रोटे. साथी उपस्थित थे।