NEWS : मनासा के इस गोदाम पर चोरो ने दिन दहाड़े बोल दिया धावा, पहले CCTV की केबल काटी और कर दिया यह कारनामा, 1 गिरफ्तार भी, पढ़े मनीष जोलान्या की ये खबर
मनासा के इस गोदाम पर चोरो ने दिन दहाड़े बोल दिया धावा, पहले CCTV की केबल काटी और कर दिया यह कारनामा, 1 गिरफ्तार भी, पढ़े मनीष जोलान्या की ये खबर

मनासा। नगर में शनिवार को दोपहर डेढ़ बजे करीब मनासा के रानी लक्ष्मी बाई मार्ग पर स्थित एक गोदाम में सेंध कर तीन बदमाश अलसी के तीन कट्टे चुराकर भाग निकले। सूचना पर मनासा पुलिस ने केनरा बैंक के सामने घेराबंदी कर तीनो बदमाशो को पकड़ने की कोशिश की लेकिन मोका देख तीनो बदमाश मोटरसाइकिल और कट्टे छोड़ भाग निकले।
पुलिस ने 500 मीटर तक पैदल पीछा कर एक बदमाश को कोर्ट परिसर के सामने से गिरफ्तार किया वही दो अन्य बदमाश मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी देते हुए गोपाल बसेर गोदाम मालिक ने बताया की मनासा के रानी लक्ष्मी बाई मार्ग स्थित मेरे मकान के नीचे बने गोदाम से मोका देख तीन बदमाश ने दीवाल के पीछे से सेंध किया व मोटरसाइकिल पर अलसी के तीन कट्टे चुराकर भाग निकले। जिसकी जानकारी मेने पुलिस को दी साथ ही मेने बदमाशो का पीछा किया ।केनरा बैंक के सामने पुलिस को पीछा करता देख तीनो बदमाश मोटरसाइकिल और अलसी कट्टे छोड़कर पैदल भाग निकले।लेकिन पुलिस ने एक बदमाश को कोर्ट परिसर तक पीछा कर गिरफ्तार किया । वही दो बदमाश मौके से भाग निकले।
गिरफ्तार बदमाश सहित मोटरसाइकिल व तीन अलसी कट्टे को पुलिस थाने ले गई।गोपाल बसेर ने बताया की 17 जनवरी की रात में अज्ञात बदमाशो ने सीसीटीवी कैमरे की केबल काटकर अलसी सहित अन्य सामान चुरा लिया था। वही इस महीने में यह दूसरी चोरी की घटना हे।फिलहाल गिरफ्तार आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है