BIG BREAKING: पुलिस आरोपी को लाई थाने, सुबह हुई चौका देने वाली घटना, मनासा में गरमाया माहौल, थाने के बाहर लोगों की भीड़, बड़े अधिकारी भी मौके पर, कस्टडी में किसकी हो गई मौत...! नीमच जिला अस्पताल में भी हलचल, पढ़े ये खबर
आरोपी को लाई थाने, सुबह हुई चौका देने वाली घटना, मनासा में गरमाया माहौल, थाने के बाहर लोगों की भीड़, बड़े अधिकारी भी मौके पर, कस्टडी में किसकी हो गई मौत...! नीमच जिला अस्पताल में भी हलचल, पढ़े ये खबर
रिपोर्ट- अभिषेक शर्मा / मनीष जोलान्या
नीमच। जिले से मनासा थाना क्षेत्र से इस वक्त की एक बड़ी और हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। यहां पुलिस कस्टडी में एक व्यक्ति की मौत होने की खबर के बाद पूरे अंचल का माहोल गरमाता नजर आ रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सामने आया है कि, मंगलवार को मनासा थाना पुलिस ने एक कार्यवाही की थी। पुलिस ने ग्राम बरडिया में दबिश दी, और मारपीट के एक मामले में आरोपी को अपने साथ लेकर आई थी।
थाने लाने के बात उक्त व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, घटना के बाद मृतक के परिजनों ने पुलिस द्वारा मारपीट करने के बाद कस्टडी में मौत होने के आरोप लगाए है, जबकि पुलिस का कहना है कि, उक्त व्यक्ति की तबियत बिगड़ी थी। जिसके बाद उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, और वही उसकी मौत हो गई। जब इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा करना चाही, तो उनसे संपर्क नही हो सका।
इस पूरे घटनाक्रम के बाद मनासा क्षेत्र में स्थिति तनाव पूर्ण होने लगी है, परिजनों सहित ग्रामीणों का जमावड़ा थाने के बाहर हो गया है। वहीं मृतक का पीएम नीमच जिला अस्पताल में किया जाएगा, तो यहां भी ग्रामीणों की भीड़ लगी हुई है। बताया जा रहा है कि, घटनाक्रम के बाद जिला पुलिस कप्तान भी मौके पर पहुंच रहे है।
वहीं मनासा थाना प्रभारी आरसी दांगी से जब बात कि, तो उन्होंने बताया कि, उक्त व्यक्ति पर विभिन्न धाराओं में कई प्रकरण दर्ज थे। इसी कारण उसे थाने लाया गया था। आज सुबह अचानक उसकी तबियत बिगड़ी। जिसके बाद उसे मनासा शासकीय अस्पताल ले जाया गया। यहां से उसे नीमच जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इसी दौरान इसकी मौत हो गई।