BIG NEWS : अक्षय क्रेडिट कॉ-आपरेटिव सोसायटी पर फर्जीवाड़े का आरोप, सड़क पर बैठे कई ग्राहक, और घंटों तक चला हंगामा, क्या है पूरा मामला...! पढ़े मनीष जोलान्या की ये खबर

अक्षय क्रेडिट कॉ-आपरेटिव सोसायटी पर फर्जीवाड़े का आरोप

BIG NEWS : अक्षय क्रेडिट कॉ-आपरेटिव सोसायटी पर फर्जीवाड़े का आरोप, सड़क पर बैठे कई ग्राहक, और घंटों तक चला हंगामा, क्या है पूरा मामला...! पढ़े मनीष जोलान्या की ये खबर

मनासा। नगर की अक्षय क्रेडिट कॉ-आपरेटिव सोसायटी के खिलाफ सोसायटी के ग्राहकों ने फर्जीवाड़े के आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया, जो करीब तीन घंटे तक चला। इस दौरान जांच करने मनासा पहुंचे सहकारिता विभाग के अधिकारीयों से ग्राहक असंतुष्ठ होकर सड़क पर बैठ गए। घंटों तक चले हंगामे के बाद ये सभी ग्राहक सोसायटी के बोर्ड आफ डायरेक्टर के साथ बैठक तय होने व विभाग द्वारा सोसायटी की जांच करने की बात पर सहमत हुए। 

उल्लेखनीय हो कि, मनासा सहित जिले में कॉ-आपरेटिव सोसायटीयां मकड़ जाल की तरह फैलती जा रही हैं। जो भोली भाली जनता को अपने मकड़जाल में फंसाकर लोन के रूप में राशि बांटती हैं। जिसकी मासिक किस्त की राशि ग्राहक द्वारा समय पर नहीं भरे जाने पर चक्रवती ब्याज वसुलने के साथ उक्त ग्राहक व गारंटर के खाते सीज किए जा रहे हैं। इससे परेशान सोसायटी के ग्राहकों ने गुरूवार को सोसायटी के बाहर हंगामा कर दिया। गांव आंतरी माता के पंकज जैन ने बताया कि मैने वर्ष 2018 में ढेड़ लाख रूपए का लोन लिया था। 

इसमें से मेरे द्वारा 80 रूपए जमा किए गए। घर की आर्थीक स्थिति खराब होने के कारण 8860 रूपए की पर माह के हिसाब से मैं 14 किस्त नहीं भर पाया। ऐसे में मेरे कुल 89076 रूपए बाकी थे। जिसका सोसायटी ने 4 लाख 80 हजार रूपए जमा करवाने का नोटिस थमाने के साथ ही गारंटर के खाते सीज कर दिए। गांव अन्यामामा देव के महेश दास बैरागी ने बताया कि मैंने सोसायटी से एक लाख रूपए का लोन लिया था। जिसकी मेरे द्वारा 60 हजार रूपए की राशि जमा करवा दी थी।

इनका कहना- 

हंगामे के कारण हम जांच नहीं कर पाए, जांच के लिए आगामी तारिक तय की है। यदि कोई सोसायटी डूबती है, या भागती है, तो उसके लिए सहकारिता विभाग जिम्मेदार नहीं रहेगा। उपभोक्ता उसकी शिकायत विभाग में कर सकते हैं, उसकी जांच की जाएगी।- नरेंद्र कुमार नांदेचा, निरिक्षक सहकारिता विभाग।