NEWS: कायाकल्प, रतलाम से अधिकारी पहुंचे ग्राम टकरावद, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया निरीक्षण, स्टॉफ सहित अस्पताल को बताया...! पढ़े ये खबर
कायाकल्प, रतलाम से अधिकारी पहुंचे ग्राम टकरावद, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया निरीक्षण, स्टॉफ सहित अस्पताल को बताया...! पढ़े ये खबर
नीमच। शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र टकरावद का निरीक्षण रतलाम से आए कायाकल्प असेसर पुष्पेन्द्र सिंह द्वारा किया गया। गत नवंबर में हुए पीयर असेसमेंट के बाद ये फाइनल निरीक्षण था। जिसकी रिपोर्ट असेसर द्वारा तैयार कर स्वास्थ्य विभाग में प्रमुख सचिव भोपाल को भेजी जावेगी। कायाकल्प चेकलिस्ट में 600 से अधिक बिंदु है।
जिनमे स्वास्थ्य सेवाएं, कर्मचारियों की दक्षता, अस्पताल की स्वच्छता, स्किल डेवलपमेंट, पेशेंट फीडबैक, विभागीय प्रोटोकॉल्स, लक्ष्यों की प्राप्ति, रिपोर्ट & रिकॉर्ड, परिसर की स्वच्छता, ऊर्जा संवर्धन, जैव विविधता, बायो मेडिकल वेस्ट का प्रबंधन तथा अनुशासन शामिल है। इन सभी बिंदुओं के आधार पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र टकरावद की रैंकिंग तय होगी। रतलाम से आए एसेसर पुष्पेन्द्र सिंह ने अस्पताल के साथ स्टॉफ की तारीफ करते हुए संतोष जाहिर किया।
निरीक्षण के दौरान सेक्टर मेडिकल ऑफिसर डॉ. आसिफ खान, सुपरवाइजर सुरेन्द्र पाटीदार, फार्मासिस्ट रामप्रसाद धनगर, नर्सिंग ऑफिसर सीमा पंवार, एलएचवी श्रीमती पुष्पा पंवार, डाटा एंट्री ऑपरेटर जाहिद खान सहित सम्पूर्ण स्टॉफ मौजूद रहा।