NEWS: समाजसेवी अशोक अरोरा पहुंचे भादवामाता, मंदिर निर्माण का लिया जायजा, पढ़े खबर

समाजसेवी अशोक अरोरा पहुंचे भादवामाता, मंदिर निर्माण का लिया जायजा, पढ़े खबर

NEWS: समाजसेवी अशोक अरोरा पहुंचे भादवामाता, मंदिर निर्माण का लिया जायजा, पढ़े खबर

नीमच। मालवा की वैष्णोदेवी मां भादवामाता की ख्याति दूर-दूर तक फैली हुई है, देश के हर कौने में माताजी के भक्त है, विश्व स्तर पर माताजी के मंदिर का ढंका बजे, इसके लिए प्रसिद्ध समाजसेवी अशोक अरोरा गंगानगर ने बीड़ा उठाया है और वे जी जान से माताजी के सेवा में जुटे हुए है। 

समाजसेवी अरोरा दिव्य मंदिर निर्माण में बड़ा योगदान दें रहे है, मंदिर निर्माण में करीब 5 करोड रूपए की राशि खर्च होगी, अरोरा द्वारा मुख्य मंदिर का निर्माण करवाया जा रहा है। मंदिर में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहे, इसके लिए इंजीनियर और अफसरों के साथ बैठक का दौर जारी है। गत दिवस अरोरा ने दिव्य मंदिर निर्माण का निरीक्षण किया। 

निर्माण का नक्शा गुजरात की प्रसिद्ध आर्किटेक वर्षा बेन द्वारा तैयार किया गया है, मंदिर की डिजाईन अपने आप में अलग है, ऐसा मंदिर आपको कहीं पर नजर नहीं आएगा। अरोरा ने इंजीनियर को निर्देश दिए कि वे मंदिर निर्माण में किसी भी प्रकार की कंजूसी नहीं बरते। मंदिर देशभर में अपनी अमिट छाप छोडेगा। माताजी निर्माण में दर्जनों मजदूरी और इंजीनियरों की टीम जुटी हुई है।