OMG ! सामान्य बुखार में भर्ती, अचानक डेंगू-मलेरिया की चपेट में आई युवती, फिर वंदना की हो गई मौत, परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लगाए लापरवाही के आरोप, पढ़े खबर

सामान्य बुखार में भर्ती, अचानक डेंगू-मलेरिया की चपेट में आई युवती, फिर वंदना की हो गई मौत, परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लगाए लापरवाही के आरोप, पढ़े खबर

OMG ! सामान्य बुखार में भर्ती, अचानक डेंगू-मलेरिया की चपेट में आई युवती, फिर वंदना की हो गई मौत, परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लगाए लापरवाही के आरोप, पढ़े खबर

(रिपोर्ट- विशाल श्रीवास्तव)

झालावाड़। शहर के एक अस्पताल में एक बालिका की मौत हो गई है। घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। घटनाक्रम मंगलवार  के देर रात का एसआरजी हॉस्पिटल का बताया जा रहा है। यहां उपचार के दौरान 17 वर्षीय वंदना पिता कैलाश मेघवाल की मौत हो गई। 

परिजनों का आरोप है कि, वंदना को दूसरे वार्ड में शिफ्ट करने के दौरान बिना ऑक्सीजन वाला सिलेंडर लगा दिया गया। जिससे उसकी मौत हो गई, परिजनों ने अनुसार उसे हल्का बुखार आने पर जिला अस्पताल दिखाया गया। जंहा दो दिन इलाज के बाद उसे भर्ती करते हुए डेंगू, मलेरिया व अन्य जांचे की गई, जो जिनकी रिपोर्ट नॉर्मल आई। बाद में बालिका को रक्त की कमी आने पर मंगलवार मध्यरात्रि 12 बजे 3 बोतल आरडीपी चढ़ाई गई। 

लेकिन फर्स्ट यूनिट खत्म होते ही बालिका की तबीयत बिगड़ने लगी, तो हॉस्पिटल स्टाफ द्वारा आनन-फानन में बालिका को बिना ऑक्सीजन के एमआईसीयू वार्ड में शिफ्ट करने के लिए ले जाया जाने लगा। वंदना को सांस में तकलीफ होने पर परिजनों ने ऑक्सीजन लगाने की बात कही तब डॉक्टर ने ये कहकर मना कर दिया कि वार्ड में ऑक्सीजन नहीं है बाद में ज्यादा विनती करने पर स्टॉफ द्वारा बालिका को खाली सिलेंडर लगा दिया जिससे उसकी मौत हो गई ।

इनका कहना- 

बालिका के मौत की जानकारी मिली। मामले को देखते हुए 3 टीम गठित की गई। वहीँ ऑक्सीजन व ट्रॉली पर्याप्त मात्र में है। बालिका को डेंगू सहित अन्य बीमारी थी। प्लेटलेट्स कम थी। आइसीयू तक ले जाने के दौरान ऑक्सीजन क्यों नहीं लगाई, या और क्या कारण रहा, पता किया जायेगा। यदि लापरवाही हुई, तो कार्यवाही की जाएगी।- डॉ. संजय पोरवल, अधीक्षक, एसआरजी चिकित्सालय