BIG NEWS : जीरन-नीमच के मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण, दुर्घटना का शिकार हुए युवक ने अपना पैर गवाया, अब उठ रही ये मांग, पढ़े आजाद मंसूरी की खबर

जीरन-नीमच के मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण

BIG NEWS : जीरन-नीमच के मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण, दुर्घटना का शिकार हुए युवक ने अपना पैर गवाया, अब उठ रही ये मांग, पढ़े आजाद मंसूरी की खबर

चीताखेड़ा। नीमच-जीरन मुख्य मार्ग पर स्थानीय दुकानदारों द्वारा सामान बाहर रख अतिक्रमण जैसे हालत पैदा किये जा रहे है। जिस कारण मार्ग पर चलने वाले चार व दो पहिया वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हद तो तब हो गई, जब ग्राम पंचायत चीताखेड़ा द्वारा बीते महीनों में आवरी माता चौराहे से बड़ी पुलिया तक नाला निर्माण कराया। उस वक्त सारा अतिक्रमण हटा दिया गया था, लेकिन नाला निर्माण के बाद दुकानदारों और रहवासियों ने नाला ढक दिया, और अवैध रूप से चद्दर नाले से बाहर उतारकर दुकान का सारा सामान मार्ग तक जमा दिया।

जब की यह मार्ग राजस्थान सीमा को जोड़ता है, और यहीं से औद्योगिक क्षेत्र झंझारवाड़ा के लिए भी भारी वाहन निकलते है। ऐसे में आए दिन दुर्घटना हो रही है, बीते दिनों आवरी माता, पीठ चौराहे पर दलपतपुर का अजय पिता नानुराम मीणा (28) अपनी बाइक से नीमच से दलपतपुर जा रहा था। तब चौराहा के समीप मार्ग पर अवैध रूप से गिट्टी का ढेर रखा हुआ था, और सामने से अज्ञात वहांन की लाइट आखों पर आने से गेट्टी ढेर दिखा। जिसके कारण बाइक गिट्टी के ढेर में फिसल गई, और बाइक सवार घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए रेफर किया गया, और अहमदाबाद में उचार चलाया गया, लेकिन उसका पैर बच नहीं सका, और कांटना पड़ा। 

गरीब कृषि भूमि बेचकर हॉस्पिटल में आए खर्च का पैसा भुगतान किया। किंतु इसके बावजूद दुकानदारों द्वारा सड़क पर अतिक्रमण करना नही भूले, क्योंकि जिम्मेदारों द्वारा गंभीरता से इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। समाजसेवी सोनू माली ने जिला प्रशासन से मांग की है कि, ऐसी पुनरावृत्ति ना हो और कोई दुर्घटना में घायल ना हो, समय रहते उक्त मार्ग के दोनों और किए गए अवैध अतिक्रमण को तत्काल हटवाया जाए।