BIG NEWS : नीमच कृषि मंडी फिर सुर्खियों में,अब इस उपज की बंपर अवाके,और आमजन ऐसे हो रहे परेशान,पढ़े ये खबर
नीमच कृषि मंडी फिर सुर्खियों में,अब इस उपज की बंपर अवाके
नीमच / प्रदेश के सीमांत जिले की सबसे बड़ी कृषि मंडी नीमच शहर के बीचो बीच होने के चलते आम लोगो के लिए आये दिन परेशानियों का करण बन रही है,आज भी रायड़ा और धनिये की बम्पर आवकों के चलते जाम लगा गया है,पुलिस प्रशासन को मोके पर मोर्चा सँभालते हुए आवागमन को सुचारु करने के लिए जद्दोजहत करना पड़ रही है,और राहगीर हमेशा की ही तरह जाम में फसे हुए है,
गौरतलब है की कृषि मंडी में जब जब आवके बढ़ी है तब तब जाम जैसे हालत उपनगर बघाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन रोड पर बन जाते है ऐसे में इस रास्ते से गुजरने वाले आम लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है,कई बार रहवासियो ने इस मामले में जिम्मेदारों को बताया भी लेकिन अब तक कोई स्थाई हल नहीं निकला है,
हालाँकि नई मंडी शहर के बाहर बन कर तैयार है लेकिन अब तक उसे पूरी तरह प्रारम्भ नहीं किये जाने के कारण पुरानी मंडी में ही ज्यादातर उपज किसान लेकर आ ही रहे है,ऐसे में अब प्रशासन को नई मंडी को जल्द शुरू करने पर विचार करना ही चाहिए,नहीं तो मंडी क्षेत्र में जाम लगता ही रहेगा और आमजन ऐसे ही परेशान होते रहेंगे,