BIG NEWS: महिंद्रा थार में नशे का अवैध परिवहन, चैकिंग में रतनगढ़ पुलिस ने पकड़ा, बल्क मात्रा में इसकी पेटियां जप्त, तो आरोपी भी चढ़ा हत्थे, पढ़े ये खबर
महिंद्रा थार में नशे का अवैध परिवहन
नीमच। मुख्यमंत्री के प्रदेश व्यापी नशाविरोधी अभियान के तहत जिले में एसपी अमित तोलानी के कुशल निर्देशन में जिले में चलाए जा रहे नशामुक्ति अभियान के अन्तर्गत एएसपी एस.एस. कनेश एवं जावद एसडीओपी रामतिलक मालवीय के मार्गदर्शन में रतनगढ़ थाना प्रभारी शिवकुमार यादव व उनकी टीम द्वारा कुल 125.640 बल्क लीटर अंग्रेजी शराब एवं बीयर किमती 46 हजार रुपये मय वाहन के जप्त की।
जानकारी के अनुसार बुधवार को सउनि कैलाश राठौड़ द्वारा मध्यप्रदेश-राजस्थान सीमा के पास ग्राम काकंरिया तलाई पर वाहन चैकिंग के दौरान एक संदिग्ध महिन्द्रा थार क्रमांक- आरजे.06.यूए.5175 को घेराबंदी कर रोका। इसमे अवैध रुप से परिवहन कर ले जाई जा रही 125.640 बल्क लीटर अंग्रेजी, देशी शराब एवं बीयर कुल 15 पेटी अवैध शराब मय वाहन के जप्त की की। आरोपियों के विरुद्व थाने में अपराध क्रमांक- 135/2023 धारा- 34 (2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्व कर विवेचना मे लिया।
इस सराहनीय कार्य में रतनगढ़ थाना प्रभारी शिवकुमार यादव, सहायक उप निरीक्षक कैलाश राठौड़, आरक्षक संदीप जाट, राहुलसिंह शक्तावत और आरक्षक कृष्णा धाकड़ का सराहनीय योगदान रहा।