NEWS: कंजार्डा चौकी पुलिस की बड़ी कार्यवाही, अवैध रेती से भरे डम्पर को किया जप्त, प्रकरण दर्ज और जांच भी शुरू, पढ़े खबर
कंजार्डा चौकी पुलिस की बड़ी कार्यवाही, अवैध रेती से भरे डम्पर को किया जप्त, प्रकरण दर्ज और जांच भी शुरू, पढ़े खबर

रिपोर्ट- मनीष जोलान्या
मनासा। नीमच जिले में एक तरफ तो पुलिस प्रशासन सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए यातायात अभीयान चलाकर हेलमेट ओर सीटबेल्ट लगाने की समजाईस दे रहे है और दूसरी तरफ रेत माफिया 10 टन की सड़कों पर 50 से 60 टन रेती के डम्परों को रात भर सड़को पर दौड़ा रहे है।
ऐसे में मंगलवार को चोरी छुपे अवैध तरीके से लाई जा रही अवेध रेती के डंपर पर कार्रवाई करते हुए कंजार्डा चौकी प्रभारी हर्षिता सांवरिया व पुलिस टीम ने अवैध रेत से भरे डंपर को जब्त कर चौकी में खड़ा करवाया है। मामले में धारा 279, 379, 414 आईं पी सी के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
फिलहाल मनासा कंजार्डा और डीकेन मार्ग 8 से 10 टन वजनी वाहनों के लिए बनाया गया है, लेकिन चोरी-छिपे राजस्थान से गुसकर इस रोड पर 50 से 60 टन तक के डंपर ट्राले ओवरलोड होके निकलते हैं। हलाकि पुलिस और खनिज विभाग लगातार कार्यवाही कर रहा है। और आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।