BIG NEWS: अवैध मादक पदार्थ की तस्करी, निम्बाहेड़ा पुलिस की बड़ी कार्यवाही, टैंकर से डोडाचूरा की बड़ी खैप जप्त, एक आरोपी गिरफ्तार, पढ़े खबर
अवैध मादक पदार्थ की तस्करी
चित्तौड़गढ़। जिले की सदर निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए शुक्रवार को नाकाबंदी के दौरान एक तेल के टेंकर में अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा 16 क्विटंल 97 किलो 200 ग्राम डोडाचूरा जब्त कर जोधपुर जिले के भोपालगढ थानान्तर्गत बुडकिया गॉव के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी तेल के टेंकर में अवैध डोडाचूरा भर कर ले जा रहा था। इस साल की तस्करी के खिलाफ सदर निम्बाहेड़ा पुलिस की यह दूसरी बड़ी कार्यवाही।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि, जिले में अवैध मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त व परिवहन एवं भण्डारण करने वालों के खिलाफ कार्यवाही के तहत एएसपी बुगलाल मीना व डीएसपी निम्बाहेड़ा बेनीप्रसाद मीणा के मार्गदर्शन में थानाधिकारी विरेन्द्रसिंह पु.नि के निर्देश पर भगवत सिंह उनि मय जाप्ता द्वारा शुक्रवार को नीमच-चित्तौड़गढ हाईवे रोड़ पर नाकाबन्दी की जा रही थी। नाकाबन्दी के दौरान नीमच की तरफ से एक तेल का टेंकर आया जिसको चैक करने हेतु रुकवाना चाहा तो टेंकर चालक ने अपने वाहन की गति बढा दी, जिस पर उक्त टेंकर को नाकाबन्दी हेतु लगाये गये, बैरियर की सहायता से रोका गया। टेंकर के रुकते ही टेंकर चालक ने टेंकर से भागने का प्रयास किया, मगर पुलिस जवानों ने उसके उक्त मनसूबों पर पानी फेर दिया।
टेंकर चालक द्वारा नाकाबन्दी तोड कर टेंकर को भगा ले जाने व पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद खुद भागने का प्रयास करने पर टेंकर में कोई अवैधानिक/संदिग्ध वस्तु होने की सम्भावना होने से टेंकर को चैक किया तो टेन्कर की उपर सतह सामान्य टेन्कर की सतह से भिन्न होना पायी, जो संदिग्ध होने से टेन्कर की सतह के बोल्ट खोलकर अन्दर देखा तो अन्दर प्लास्टिक के काले कटटे पडे हुये नजर आये।
तेल टेंकर के अन्दर भरे कट्टों को नीचे उतार कर चैक किया तो कुल 92 कट्टो में 16 क्विटंल 97 किलो 200 ग्राम अवैध अफिम डोडा चूरा पाया गया। जिसे जप्त कर अवैध अफीम डोडा का परिवहन करने वाले टेंकर चालक जोधपुर जिले के भोपालगढ थानान्तर्गत बुडकिया गॉव के सुनिल पुत्र कंवरा राम जाट को मौके से डोडा चुरा परिवहन करने के आरोप में गिरफतार किया गया। गिरफतार आरोपी से डोडा चूरा खरीद फरोख्त करने वालों के सम्बन्ध में अनुसंधान जारी है।
कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम-
भगवत सिंह उनि, एएसआई सुन्दरपाल, हैड कानि. प्रमोद कुमार, व कानि दिनेश कुड़ी, दयाराम, गोपाल, इसरार हुसैन।