NEWS: विश्व एड्स दिवस, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्हारगढ पर बनाई जागरूकता रांगोली, वित्त मंत्री ने किया अवलोकन, की सरहाना, पढ़े खबर
विश्व एड्स दिवस, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्हारगढ पर बनाई जागरूकता रांगोली, वित्त मंत्री ने किया अवलोकन, की सरहाना, पढ़े खबर
मल्हारगढ़। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर विश्व एड्स दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत लोगों में एचआईवी के प्रति जागरूकता लाने हेतु रंगोली के माध्यम से जागरूक करने का प्रयास किया। और एड्स के प्रति लोगों में जो भ्रांतियां हैं, उन्हें भी दूर करने हेतु समस्त स्टाफ एवं सामाजिक संस्था द्वारा लिंक वर्कर परियोजना के सहयोग से लोगों को एचआईवी एड्स के प्रति जागरूक करने हेतु सहयोग प्रदान किया l
इस अवसर पर वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर कार्यक्रम की सराहना की गईl कार्यक्रम में केंद्र से मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर जितेंद्र पाटीदार, डॉक्टर अभिषेक गौतम, फार्मासिस्ट मनोहर भाटी, लैब टेक्नीशियन आशीष पाटीदार, कृष्णकांत भावसार, श्वेता, अंकित प्रजापति, कविता परमार, सोनू मेव समस्त स्टाफ एवं सामाजिक संस्था एडवांस इनफॉरमेशन मैनेजमेंट सोसायटी लिंक वर्कर कमलेश प्रजापति एवं कृष्ण पाल सिंह उपस्थित रहे।
इस अवसर पर डॉ. जितेंद्र पाटीदार द्वारा बताया गया कि, एचआईवी की बढती हुई महामारी को देखते हुए मल्हारगढ़ ब्लॉक में 1 से 15 दिसंबर तक स्कूल कॉलेज में जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। मल्हारगढ़ ब्लॉक में 2009 से अभी तक 283 एचआईवी पॉजिटिव केस रजिस्टर्ड है। इस वर्ष अभी तक 9 केस रजिस्टर्ड हुए। जिसमे अधिकतर युवा पीढ़ी है। जिनकी उम्र 25 से 40 के बीच की है। उक्त जानकारी एचआईवी लैब टेक्नीशियन आशीष पाटीदार द्वारा दी गई।