NEWS: नीमच में परशुराम जयंती की धूम, सुबह हवन, तो शाम को सुंदरकांड का आयोजन, शनिवार को निकलेगा भव्य चल समारोह, ये विभिन्न आयोजन हो होंगे, पढ़े खबर
नीमच में परशुराम जयंती की धूम, सुबह हवन, तो शाम को सुंदरकांड का आयोजन, शनिवार को निकलेगा भव्य चल समारोह, ये विभिन्न आयोजन हो होंगे, पढ़े खबर
नीमच। शहर में अखिल भारतीय परशुराम सैना सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा आगामी 22 अप्रैल को परशुराम जयंती धुमधाम से मनाई जाएगी। जयंती को लेकर समाजजनों द्वारा महिलाओं एवं बच्चों के लिए विभिन्न आयोजन भी किए जा रहे है। जिसे लेकर समाज में उत्साह का माहौल बना हुआ है।
कार्यक्रम की इसी श्रंखला में गुरूवार सुबह पंचवटी काॅलोनी स्थित भगवान परशुराम धाम मंदिर परिसर में भव्य हवन का आयोजन किया गया। फिर शाम को मंदिर में सुदंरकांड पाठ का आयोजन भी हुआ। हवम और सुंदरकांड पाठ के दौरान समाज के महिला-पुरूष एवं बच्चों बड़ी संख्या हिस्सा लिया।
जिसके बाद शुक्रवार सुबह परशुराम धाम में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव, शाम को महिलाओं एवं बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिसके बाद शनिवार की सुबह भगवान परशुराम का शहर में भव्य चल समारोह निकाला जाएगा। चल समारोह शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए पुनः परशुराम धाम पहुंचेगा। जहां धर्मसभा होगी, और इसके बाद महाप्रसादी के साथ आयोजन का समापन होगा।