BIG NEWS: लक्सरी कार और नशे का सामान, अचानक हुआ कोतवाली पुलिस से सामना, बाड़मेर का श्यामलाल गिरफ्तार, क्या हैं महाराष्ट्र कनेक्शन, पढ़े खबर
लक्सरी कार और नशे का सामान, अचानक हुआ कोतवाली पुलिस से सामना, बाड़मेर का श्यामलाल गिरफ्तार, क्या हैं महाराष्ट्र कनेक्शन, पढ़े खबर

मंदसौर। पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया द्वारा अवैध मादक पदार्थ की रोकथाम को लेकर चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौरम सोलंकी व नगर पुलिस अधीक्षक सतनाम सिंह के मार्गदर्शन तथा कोतवाली थाना प्रभारी अमित सोनी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अवैध मादक पदार्थ का परिहवन करते एक कार सवार को पकडऩे सफलता हासिल की।
जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस ने एक सूचना पर नाका नम्बर 10 रतलाम रोड फोरलेन पर नाकाबंदी की। इस दौरान एक बिना नम्बर की हुण्डई कंपनी की आई-20 कार आती दिखी। जिसे पुलिस टीम द्वारा रोका गया। जहां तलाशी के दौरान कार से 50 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा बरामद किया।
वहीं कार चालक श्यामलाल पिता मानाराम गोदारा विश्नोई 26 साल निवासी नेवाई थाना पचपदारा जिला बाड़मेर राजस्थान को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी द्वारा बताया गया कि अपने साथी जो ओरंगाबाद महाराष्ट्र में होटल संचालित करता है के कहने पर पिपलिया मण्डी के पास रहने वाले तस्कर से डोडाचूरा खरीदा है। इस व्यक्ति के बारे में अपने होटल संचालक साथी को जानकारी होना बताया गया। जिस पर पुलिस ने उक्त आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 356/2022 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का कायम किया जाकर अनुसंधान किया जा रहा है। वहीं फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई।
उक्त कार्यवाही उनि. मनोज गर्ग, सउनि. मोहम्मद साजिद खान, प्रआ. प्रदीपसिंह तोमर, संजय बौराना, आर. नवाज खां, रोहित चाकरे, मनीष शर्मा, अरविंद पुरोहित, घनश्याम मालेचा द्वारा की गई।