BIG NEWS: बाइक पर काले सोने की तस्करी, वाहन चैकिंग में नई आबादी पुलिस ने घेरा, तीन लाख से ज्यादा का मादक पदार्थ जप्त, नीमच के उपनगर बघाना का तस्कर गिरफ्तार, पढ़े ये खबर
बाइक पर काले सोने की तस्करी
मंदसौर। एसपी अनुराग सुजानिया द्वारा द्वारा जिले में मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले अपराधियों के विरुद्ध कड़ी एवं प्रभावी कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के तारतम्य में एएसपी गौतम सिंह एवं सीएसपी सतनाम सिंह के मार्गदर्शन तथा नई आबादी थाना प्रभारी संदीप सिह मंगोलिया के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा बिना नंबर की बाइक चालक आरोपी के कब्जे से 1 किलो 800 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम (कुल कीमती 3 लाख 80 हजार) जप्त करने में बड़ी सफलता मिली।
जानकारी के अनुसार बुधवार को नई आबादी थाना क्षेत्रांतर्गत पुलिस टीम द्वारा की जा रही वाहन चेकिंग के दौरान काले रंग की एक बाइक को रोकने का प्रयास किया गया। फिर संदिग्ध होने के कारण फोर्स द्वारा बाइक का पीछा किया गया। फिर कुछ दूरी पर पुलिस द्वारा बाइक चालक को रोके जाने पर फोर्स द्वारा संदिग्ध लग रहें बाइक चालक की तलाशी ली। जिसके कब्जे से कुल 1 किलो 800 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम विधीवत जप्त कर आरोपी पन्नालाल पिता नानुराम नायक (45) निवासी बघाना को गिरफ्तार किया गया। फिर नई आबादी थाने में आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक- 225/23 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। आरोपी से अवेध मादक पदार्थ के स्त्रोत के संबंध मे पुछताछ की जाकर आरोपियों की श्रृंखला का पता लगाया जा रहा है।
इनकी सरहानीय भूमिका-
उक्त कार्यवाही में श्री संदीप सिंह मंगोलिया थाना प्रभारी नई आबादी, सउनि जगदीश ठाकुर, प्रआर सुनील तोमर, रमीज राजा, गगन राठोर, आरक्षक शराफत और नेमाराम का सराहनीय योगदान रहा।